पोस्ट विवरण
ट्रैक्टर की माइलेज बढ़ाने के लिए कैसे करें ट्रैक्टर का रख-रखाव?

ट्रैक्टर से खेत की जुताई से ले कर खरपतवारों पर भी नियंत्रण करने में आसानी से होती है। लेकिन कई बार किसान ट्रैक्टर का इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन उसके रख-रखाव पर ध्यान नहीं देते हैं। जिससे धीरे-धीरे ट्रैक्टर की माइलेज कम होने लगती है। आइए इस पोस्ट के माध्यम से हम ट्रैक्टर के रख-रखाव पर विस्तार से जानकारी प्राप्त करें।
कैसे करें ट्रैक्टर का रख-रखाव?
-
ट्रैक्टर का इंजन ठंडा होने के बाद इंजन में तेल के स्तर की जांच करें। अगर तेल का स्तर कम है तो उसे सही ग्रेड के इंजन तेल से भरें।
-
इसके अलावा अगर तेल गंदा हो गया है तो साफ तेल भरें।
-
रेडिएटर में पानी की जांच करें। पानी कम होने पर रेडियटर में पानी भरें।
-
एयर क्लीनर की सफाई करें।
-
सप्ताह में 1 बार टायरों में हवा के दबाव की जांच करें।
-
बैटरी में पानी कम होने पर उसे भरें।
-
बार-बार गियर का उपयोग होने के कारण उसमें तेल कम हो जाता है। गियर बॉक्स में तेल की जांच करें।
-
लगातार उपयोग के कारण ट्रैक्टर के कई हिस्सों में ग्रीस की मात्रा कम होने लगती है। सप्ताह में 1 बार क्लच शॉट, बेयरिंग, ब्रेक कंट्रोल, पंखे का वाशर, सामने वाले पहिए का हब, टाई रॉड, रेडियस क्रॉस आदि पर ग्रीस लगाएं।
-
धुंआ निकालने वाली ट्यूब में कार्बन की सफाई करें।
-
डायनेमो और सेल्फ स्टार्टर की जांच करें।
यह भी पढ़ें :
हमें उम्मीद है यह जानकरी आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। यदि आपको इस पोस्ट में दी गई जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को लाइक करें एवं इसे अन्य किसानों के साथ साझा भी करें। जिससे अधिक से अधिक किसान मित्र इस जानकारी का लाभ उठा सकें। इससे जुड़े अपने सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछें। पशु पालन एवं कृषि संबंधी अन्य रोचक जानकारियों के लिए जुड़े रहें देहात से।

SomnathGharami
Dehaat Expert
4 लाइक्स
25 February 2022
जारी रखने के लिए कृपया लॉगिन करें


फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ