पोस्ट विवरण
टमाटर:मकड़ा/माईट/ रस-चूसक कीट
सुने
ये कीड़े पत्तियों का रस चूसते है तथा जाल बनाकर एक दूसरे को आपस में सटा देते हैं, जिससे पत्तियाँ मुड़कर जाती है. रोग के उग्र अवस्था में पत्ते धीरे-धीरे पीले पड़ जाते हैं, जिससे फलन कम हो जाता है. इसके नियंत्रण के लिए प्रति 15 लीटर पानी किलमाईट, 1 एम्पुल तथा बुस्टर का 1 टेबलेट मिलाकर छिड़काव करें. फिर 2-3 दिनों बाद 30 ग्रा. साफ और 15 ग्रा. पंच प्रति 15 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें.

SomnathGharami
Dehaat Expert
2 September 2020
जारी रखने के लिए कृपया लॉगिन करें


फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ