विवरण
तंबाकू की खेती के लिए खेत की तैयारी
लेखक : Somnath Gharami

एक महत्वपूर्ण व्यावसायिक फसल होने के कारण तंबाकू को 'स्वर्णिम पत्ती' के नाम से भी जाना जाता है। देश के 15 राज्यों में करीब 10 प्रकार की तंबाकू की खेती की जाती है। अगर आप भी तंबाकू की खेती करके अधिक मुनाफा कमाना चाहते हैं तो खेत की तैयारी की विधि यहां से देख सकते हैं।
खेत की तैयारी
-
खेत तैयार करते समय मिट्टी पलटने वाली हल से 1 बार गहरी जुताई करें।
-
जुताई करने के बाद कुछ दिनों तक खेत को खुला रहने दें। इससे खेत में मौजूद खरपतवार एवं हानिकारक कीट नष्ट हो जाएंगे।
-
इसके बाद खेत की दो बार हल्की जुताई करें।
-
हल्की जुताई के बाद खेत में सिंचाई करें। इससे खेत में नमी की मात्रा संतुलित रहेगी।
-
मिट्टी का ऊपरी परत सूखने के बाद खेत की एक बार हल्की जुताई करें और पाटा लगा कर मिट्टी को समतल एवं भुरभुरी बना लें।
-
आखिरी जुताई के समय प्रति एकड़ खेत में 10 टन गोबर की खाद या कम्पोस्ट खाद मिलाएं।
-
इसके अलावा प्रति एकड़ खेत में 32 किलोग्राम नाइट्रोजन, 60 किलोग्राम फास्फेट, 18 किलोग्राम पोटाश और 34 किलोग्राम कैल्शियम का प्रयोग करें।
-
अब खेत में क्यारियां तैयार करें। इन क्यारियों पर नर्सरी में तैयार किए गए पौधों की रोपाई करें।
-
विभिन्न किस्मों के अनुसार पौधों की रोपाई 1 से 3 फीट की दूरी पर करें।
-
पौधों की रोपाई शाम के समय करनी चाहिए और रोपाई के बाद हल्की सिंचाई भी करें।
-
कुछ समय के अंतराल पर खरपतवार पर नियंत्रण के लिए निराई-गुड़ाई करते रहें।
-
पौधों में लगने वाले फूलों को तोड़ना बहुत जरूरी है। यदि फूल को तोड़ा नहीं गया तो पत्ते हल्के हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें :
-
तंबाकू के लिए नर्सरी तैयार करने की विधि की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
70 लाइक्स
44 टिप्पणियाँ
21 September 2020
जारी रखने के लिए कृपया लॉगिन करें
कोई टिप्पणी नहीं है
फसल संबंधित कोई भी सवाल पूछें
सवाल पूछेंअधिक जानकारी के लिए हमारे कस्टमर केयर को कॉल करें
कृषि सलाह प्राप्त करेंAsk Help