विवरण

शकरकंद:खेत की तैयारी

लेखक : Lohit Baisla

शकरकंद की खेत तैयारी के समय प्रति एकड़ 6-7 ट्रोली कम्पोस्ट डालकर खेत की 3-4 अच्छी जुताई करायें. उसके बाद अंतिम जुताई के समय प्रति एकड़, 8 कि.ग्रा. एरिस्टा और 250 ग्रा. रूटगार्ड को खेत में प्रयोग करे.  ऐसा करने से खेत की उर्वरा शक्ति तथा जल धारण क्षमता बढ़ जाता है. कंद वाली फसलों में पोटाश जरुर डालें. रूटगार्ड फसलों

को पूरे साल सूत्रकृमि/जड़-ग्रंथि रोग से बचाता है.

2 September 2020

शेयर करें

कोई टिप्पणी नहीं है

फसल संबंधित कोई भी सवाल पूछें

सवाल पूछें
अधिक जानकारी के लिए हमारे कस्टमर केयर को कॉल करें
कृषि सलाह प्राप्त करें

Ask Help