विवरण

प्याज की फसल में उर्वरक प्रबंधन

सुने

लेखक : Soumya Priyam

प्याज की अच्छी फसल प्राप्त करने के लिए उर्वरक प्रबंधन की जानकारी होना बेहद जरूरी है। संतुलित मात्रा में खाद एवं उर्वरकों के प्रयोग से हम उच्च गुणवत्ता की एवं रोग रहित फसल प्राप्त कर सकेंगे। यदि आप प्याज की खेती कर रहे हैं तो यहां से उर्वरक प्रबंधन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  • खेत तैयार करते समय प्रति एकड़ खेत में 3-4 टन कम्पोस्ट खाद, 20 किलोग्राम यूरिया, 36 किलोग्राम डीएपी एवं 30 किलोग्राम पोटाश मिलाएं।

  • 30 किलोग्राम यूरिया जब फसल एक माह की हो जाए तब प्रयोग करें एवं 30 किलोग्राम यूरिया जब फसल 60-65 दिनों की हो जाए तक प्रयोग करें।

  • इसके अलावा प्रति एकड़ भूमि में 10 किलोग्राम सल्फर एवं 2 किलोग्राम जिंक का भी प्रयोग करें। इससे प्याज की गुणवत्ता अच्छी होती है।

  • रोपाई के 10 से 15 दिनों बाद 15 लीटर पानी में 75 ग्राम घुलनशील उर्वरक एनपीके 19:19:19 मिलाकर छिड़काव करें।

  • पौधों की रोपाई के 40 से 45 दिनों बाद 15 लीटर पानी में 100 ग्राम घुलनशील उर्वरक एनपीके 12:61:00 मिलाकर छिड़काव करें। इससे जड़ों एवं पौधों का विकास अच्छा होता है।

यह भी पढ़ें :

हमें उम्मीद है इस पोस्ट में बताए अनुसार उर्वरकों का प्रयोग करके आप प्याज की अच्छी फसल प्राप्त कर सकेंगे। यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है तो हमारे पोस्ट को लाइक करें एवं इसे अन्य किसान मित्रों के साथ साझा भी करें। इससे जुड़े अपने सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछें।

34 लाइक्स

4 टिप्पणियाँ

4 January 2021

शेयर करें

कोई टिप्पणी नहीं है

फसल संबंधित कोई भी सवाल पूछें

सवाल पूछें
अधिक जानकारी के लिए हमारे कस्टमर केयर को कॉल करें
कृषि सलाह प्राप्त करें

Ask Help