विवरण

पशुओं में बांझपन रोग, जानें कारण एवं बचाव के उपाय

लेखक : Soumya Priyam

पशुओं में बांझपन रोग के कारण पशु पालकों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है। इसके कई कारण होते हैं। कई बार पशुओं को उचित पोषण नहीं मिलने के कारण भी उनमें बांझपन की समस्या हो सकती है। पशुओं की जरा सी देखभाल से हम उन्हें इस समस्या से बचा सकते हैं। आइए इस पोस्ट के माध्यम से जानते हैं पशुओं में बांझपन रोग के कारण एवं बचाव के तरीके।

पशुओं में बांझपन रोग के कारण

  • मादा पशुओं को संतुलित आहार न मिलना।

  • पशुओं को किसी तरह का संक्रमण होना।

  • पशुओं के हार्मोन में असंतुलन।

  • पशुओं को चोट लगना या घाव होना।

  • जन्मजात कमी होना।

  • बार-बार गर्भपात होना।

पशुओं को बांझपन रोग से बचाने के उपाय

  • पशुओं को बांझपन की समस्या से बचाने के लिए उन्हें पोषक तत्वों से भरपूर आहार देना बहुत जरूरी है। उनके आहार में प्रोटीन, विटामिन एवं खनिज तत्वों को शामिल करें।

  • पशुओं को संक्रमण से बचाने के लिए सही समय पर उनका टीकाकरण कराएं।

  • गर्भपात की समस्या से पशुओं को बचाने के लिए गर्भावस्था में मादा पशुओं को दूर या खराब रास्तों से न ले जाएं। इसके साथ ही उन्हें प्रति लीटर कम से कम 75 से 80 लीटर पानी पिलाएं।

  • बार-बार गर्भपात होने पर पशु चिकित्सक से परामर्श करें।

  • यदि पशुओं में कामोत्तेजना नहीं दिख रही है या फिर जिन्हें यौन चक्र नहीं आ रहा हो, तो पशु चिकित्सक से उनकी जांच कराएं।

  • हर 6 महीने में 1 बार पशुओं को पेट के कीड़े मारने की दवा दें यानी डीवॉर्मिंग कराएं।

यह भी पढ़ें :

यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को लाइक करें, साथ ही इसे अन्य पशु पालकों एवं किसानों के साथ साझा भी करें। इससे जुड़े अपने सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछें। पशु पालन संबंधी अन्य रोचक एवं ज्ञानवर्धक जानकारियों के लिए जुड़े रहें देहात से।

8 लाइक्स

8 July 2022

शेयर करें

कोई टिप्पणी नहीं है

फसल संबंधित कोई भी सवाल पूछें

सवाल पूछें
अधिक जानकारी के लिए हमारे कस्टमर केयर को कॉल करें
कृषि सलाह प्राप्त करें

Ask Help