पोस्ट विवरण
परवल के फलों का पीला होना

परवल के फलों में अक्सर पीलापन की समस्या आती है। यह समस्या परवल की बेल में नर फूलों की कमी के कारण होती है। नर फूलों की कमी से परागण एवं गर्भाधान क्रिया रुक जाती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए परवल के फलों को पीला होने से बचाने के लिए 25 ग्राम कालडॉन 50 एस.पी. और 10 ग्राम ग्रिनतारा को 15 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें। इसके 2-3 दिनों बाद प्रति लीटर पानी में 1 ग्राम पंच और 2 ग्राम साफ मिलाकर छिड़काव करें।
अगर आपको यह जानकारी रोचक एवं महत्वपूर्ण लगी है तो इस पोस्ट को लाइक एवं अन्य किसान मित्रों के साथ साझा करना न भूलें। इससे जुड़े अपने सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछें। आप चाहें तो देहात के टोल फ्री नंबर 1800-1036-110 पर सम्पर्क कर के भी इसकी खेती से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कृषि संबंधी अन्य ज्ञानवर्धक जानकारियों के लिए जुड़े रहें देहात से।
Somnath Gharami
Dehaat Expert
1 टिप्पणी
12 May 2022
जारी रखने के लिए कृपया लॉगिन करें


फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ