विवरण
प्रगतिशील किसान: देहात से जुड़ना हुआ लाभदायक
लेखक : Soumya Priyam

अभी कुछ दिनों पहले ही हमारी मुलाकात राजू पटेल से हुई। ये खंडवा, मध्य प्रदेश के रहने वाले एक प्रगतिशील किसान हैं। इन्हें देहात से जुड़े एक वर्ष से अधिक समय हो गया है। राजू जी के अनुसार वे करीब 9 एकड़ भूमि में खेती करते हैं। अभी उनकी खेत में गेहूं की फसल की हरियाली छाई हुई है। बातों ही बातों में राजू जी ने बताया कि जब उन्होंने देहात के बारे में सुना था तब उनके मन में एक संशय था कि देहात से जुड़ना उनके लिए लाभदायक साबित होगा भी या नहीं। लेकिन देहात से जुड़ने के बाद उनका यह संशय दूर हो गया। फसल में किसी भी तरह की समस्या होने पर वे देहात एग्जीक्यूटिव से सलाह लेते हैं और उनकी सलाह के अनुसार इस बार उन्होंने अपनी फसल में 'देहात बूस्ट मास्टर' उत्पाद का भी प्रयोग किया है। जिससे उनकी फसल पहले से ज्यादा स्वस्थ नजर आ रही है। अपनी स्वस्थ फसल की तरफ देखते हुए राजू जी ने मुस्कुराते हुए कहा कि वे आपने अन्य साथियों को भी देहात से जुड़ने की सलाह देते हैं।
राजू जी की तरह आप भी देहात से जुड़ने के बाद अपनी सफलता के अनुभव कमेंट के माध्यम से साझा करें। आप हमारे टोल फ्री नंबर 1800-1036-110 पर सम्पर्क कर के भी अपनी कहानी या अपने सवाल हम तक पहुंचा सकते हैं। उच्च गुणवत्ता की फसल एवं बेहतर पैदावार प्राप्त करने के लिए आज ही जुड़ें देहात से। इसके साथ ही अधिक से अधिक किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए इस पोस्ट को लाइक एवं शेयर करना न भूलें।
देहात से जुड़े सभी किसानों को बेहतर फसल की शुभकामनाएं!
7 लाइक्स
23 November 2022
जारी रखने के लिए कृपया लॉगिन करें
कोई टिप्पणी नहीं है
फसल संबंधित कोई भी सवाल पूछें
सवाल पूछेंअधिक जानकारी के लिए हमारे कस्टमर केयर को कॉल करें
कृषि सलाह प्राप्त करेंAsk Help