विवरण
नेनुआ/स्पंजगार्ड:पर्ण दाग/ लीफ स्पॉट्स
सुने
लेखक : Pramod
यह फफूँद से होने वाला रोग है, जिसमें पतियों पर सफ़ेद धब्बे बन जाते हैं. संक्रमित पौध का विकास रुक जाता है. यदि समय रहते नियंत्रण नहीं किया गया, तो पतियाँ सुख जाती है. इसके नियंत्रण के लिए प्रति 15 लीटर पानी में 25 ग्रा. ताकत या 20 मिली अमिस्टर या 30 ग्रा. फुलस्टॉप का छिड़काव करें. 3-4 दिनों बाद 5 ग्रा. एगवाइटल तथा 25 ग्रा. नैनोरेड को एक टंकी (15 लीटर) पानी में घोलकर छिड़काव अवश्य करें.
2 September 2020
जारी रखने के लिए कृपया लॉगिन करें
कोई टिप्पणी नहीं है
फसल संबंधित कोई भी सवाल पूछें
सवाल पूछेंअधिक जानकारी के लिए हमारे कस्टमर केयर को कॉल करें
कृषि सलाह प्राप्त करेंAsk Help