पोस्ट विवरण

मक्का:घुटने की अवस्था में देख-रेख

सुने

मक्का जब घटने की अवस्था यानि एक-से-डेढ़ फीट का हो जाए, तब उसका नीराई-गुड़ाई करा दें. उसके बाद एरिस्टा, 250-300 ग्रा. और नेओबोर, 60-80 ग्रा. तथा यूरिया, 1-1.5 कि.ग्रा. प्रति कट्ठा के हिसाब से खेत में डालकर सिंचाई करा दें. तीन-चार दिनों बाद प्रति 15 लीटर पानी में कटर, 1 एम्पुल और किलमाईट, 1 एम्पुल तथा पंच, 10 ग्रा. मिलाकर छिड़काव करें. इसे 10-12 दिनों बाद दोबारा छिड़काव करायें. ऐसा करने से कीड़े-मकोड़े नहीं लगते हैं.

Pramod

Dehaat Expert

2 September 2020

शेयर करें
banner
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ