विवरण

मिर्च:फूलों व फलों में कमी

लेखक : Pramod

पौध में फूलों की कमी या फूलों का गिर जाने से पैदवार में भारी कमी आ जाती है. फूलों का कम होना या गिरना, मिट्टी में पोषण की कमी के कारण होता है.  इसलिए फूलों व फलन को बढ़ाने के लिए 7-8  दिनों के अन्तराल पर प्रति 15 लीटर पानी में फ्रूट प्लस का 1 टेबलेट मिलाकर स्प्रे करा दें. उसके बाद प्रतेक 20-25 दिनों पर एक बार प्रति 15 लीटर पानी में नैनो ब्लू, 25 ग्रा.  मिलाकर छिड़काव करें.


2 September 2020

शेयर करें

कोई टिप्पणी नहीं है

फसल संबंधित कोई भी सवाल पूछें

सवाल पूछें
अधिक जानकारी के लिए हमारे कस्टमर केयर को कॉल करें
कृषि सलाह प्राप्त करें

Ask Help