पोस्ट विवरण

मेंथा के लिए इस तरह किया खेत तैयार, तो अच्छी होगी पैदावार

सुने

मेंथा की खेती ठंड के कुछ महीनों को छोड़ कर पूरे वर्ष की जा सकती है। हालांकि इसकी खेती के लिए फरवरी-मार्च का महीना सबसे अच्छा है। यदि आप भी मेंथा की खेती करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले खेत की तैयारी महत्वपूर्ण है तभी मेंथा की अच्छी पैदावार के साथ मुनाफा कमाया जा सकता है। आइए यहाँ से जानते हैं कैसे करें मेंथा के लिए खेत तैयार।

मेंथा की खेती के लिए खेत तैयार करने की विधि

  • सबसे पहले मिट्टी पलटने वाले हल से 1 से 2 बार गहरी जुताई करें।

  • 1 हफ्ते खेत खुला छोड़ने के बाद 2 से 3 बार फिर हल्की जुताई करें।

  • जुताई के बाद खेत में पाटा लगाएं। इससे खेती की मिट्टी भुरभुरी एवं समतल हो जाएगी।

  • अच्छी पैदावार लेने के लिए प्रति एकड़ खेत में 6 से 8 टन सड़ी गोबर की खाद मिलाएं।

  • खेत में नीम की खली मिलाने से कीड़ों के लगने की संभावना कम रहती है और अच्छी फसल प्राप्त की जा सकती है।

  • क्यारियां बना कर खेती करने से सिंचाई एवं निराई-गुड़ाई में आसानी होती है। इसलिए जुताई के बाद खेत में क्यारियां तैयार करें।

  • सभी क्यारियों में 45 सेंटीमीटर की दूरी पर पौधों की रोपाई करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें :

हमें उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है तो हमारे पोस्ट को लाइक करें एवं अन्य किसान भाइयों के साथ साझा भी करें। जिससे अन्य किसान भी इस जानकारी का लाभ उठा सकें। पुदीना की खेती से जुड़े अपने सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

SomnathGharami

Dehaat Expert

22 लाइक्स

11 टिप्पणियाँ

15 March 2021

शेयर करें
banner
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ