विवरण
लीची : बगीचे में इस हफ्ते किए जाने वाले कार्य
लेखक : Pramod

आने वाले सीजन में लीची की अच्छी पैदावार प्राप्त करने के लिए बागान में रख-रखाव करना बेहद जरूरी है। अगर आपको लीची के बगीचे में किए जाने वाले कार्य एवं पौधों के रखरखाव की जानकारी नहीं है तो यहां से आप इस हफ्ते लीची के बगीचे में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
-
पेड़ के तने एवं कटे भागों से टहनियां निकल रही हैं तो उन्हें काटकर नष्ट कर दें।
-
बाग में हल्की जुताई करें।
-
लीची के बगीचे में खरपतवार, पौधों के अवशेष, आदि की सफाई करें।
-
लीची के पेड़ के तने को 4.5 फीट की ऊंचाई तक बोर्डों लेप से पुताई करें। इस लेप को तैयार करते समय चुना, तूतिया और पानी का अनुपात 1:1:50 रखें।
-
मंजर आने के 3 महीने पहले यानी नवंबर महीने से फरवरी महीने तक लीची के बागान में सिंचाई का कार्य बंद कर दें।
-
यदि पेड़ में छाल खाने वाले कीट का प्रकोप दिख रहा है तो उन पर नियंत्रण के लिए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करें।
यह भी पढ़ें :
-
लीची के पेड़ को छाल खाने वाले कीट से बचाने के उपाय जानने के लिए यहां क्लिक करें।
इस पोस्ट में बताई गई बातों पर अमल करके आप आने वाले मौसम में उच्च गुणवत्ता की लीची प्राप्त कर सकेंगे। यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को लाइक करें एवं इसे अन्य किसानों के साथ साझा भी करें। इससे जुड़े अपने सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछें।
29 लाइक्स
8 टिप्पणियाँ
7 November 2020
जारी रखने के लिए कृपया लॉगिन करें
कोई टिप्पणी नहीं है
फसल संबंधित कोई भी सवाल पूछें
सवाल पूछेंअधिक जानकारी के लिए हमारे कस्टमर केयर को कॉल करें
कृषि सलाह प्राप्त करेंAsk Help