विवरण

लौकी के फलों को पीला होकर सूखने से कैसे बचाएं?

लेखक : Somnath Gharami

लौकी की फसल में अक्सर फलों के पीले होकर गिरने की समस्या देखने को मिलती है। फलों में यह समस्या फफूंद जनित रोग, कीटों के अत्यधिक प्रकोप, उर्वरकों की कमी या सिंचाई की कमी के कारण हो सकती है। इन सभी समस्याओं का असर लौकी में कम पैदावार या गुणवत्ता में कमी के रूप में देखने को मिलता है। यह सीधे तौर पर किसानों की आय में आने वाली कमी को दिखाता है। लौकी की फसल में केवल कुछ ही बातों को ध्यान में रख कर फलों को गिरने से बचाया जा सकता है। जिसके लिए कीटनाशक, उर्वरक और सिंचाई संबंधी जानकारी आप इस वीडियो से प्राप्त कर सकते हैं। वीडियो में दी गयी जानकारी उपयोगी लगने पर वीडियो को लाइक करें और अन्य किसान साथियों के साथ इसे साझा करें। जिससे वह भी लौकी के फलों को पीला होकर सूखने से बचा सकें। वीडियो को अंत तक देखें और संबंधित सवाल कमेंट के माध्यम से पूछें। साथ ही पशुपालन और कृषि संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जुड़े रहें देहात से।

1 लाइक करें

1 टिप्पणी करें

4 April 2022

शेयर करें

कोई टिप्पणी नहीं है

फसल संबंधित कोई भी सवाल पूछें

सवाल पूछें
अधिक जानकारी के लिए हमारे कस्टमर केयर को कॉल करें
कृषि सलाह प्राप्त करें

Ask Help