विवरण

आलू के कन्दों को एक समान बनाने की विधि

सुने

लेखक : Somnath Gharami

आलू के कन्दों को एक समान कैसे बनायें?

आइये समझते हैं पूरी विधि क्या है। प्रायः हम अपने खेतों में नाइट्रोजन और फॉस्फोरस तो पूरी मात्रा में डालते है लेकिन पोटाश की मात्रा पर कम ध्यान देते हैं। आलू एवं गन्ना में कम-से-कम 100 कि.ग्रा. पोटाश प्रति एकड़ डाल दिया जाए तो बेहतर हैं। क्योंकि पोटाश आलू के पत्तियों में बने भोजन को कन्दों तक पहुँचाता है तब जाकर आलू का कंद बड़ा और एक समान बनता है। आलू में पोटाश एवं अन्य सूक्ष्म तत्वों  के भरपाई के लिए 25 ग्रा. नैनो-रेड तथा 5 ग्रा. एगवाइटल को 15 लीटर पानी में घोलकर 15 दिनों के अंतराल में कम-से-कम 2 बार छिड़काव अवश्य करें।

आलू की फसल की बिजाई के बारे में अधिक जानकारी के लिए देहात टोल-फ्री नंबर 18001036110 पर अभी कॉल करें।

59 लाइक्स

23 टिप्पणियाँ

16 November 2020

शेयर करें

कोई टिप्पणी नहीं है

फसल संबंधित कोई भी सवाल पूछें

सवाल पूछें
अधिक जानकारी के लिए हमारे कस्टमर केयर को कॉल करें
कृषि सलाह प्राप्त करें

Ask Help