विवरण

करेला:किकुडी रोग/ लीफ कार्लिंग

लेखक : Lohit Baisla

करेला के पतियों का सिकुड़ना तथा रंग फीका होना, किकुडी रोग का पहचान है. यह एक विषाणु से होने वाला रोग है जो सफ़ेद मक्खी के द्वारा एक पौध से दुसरे पौध में फैलता है. इसके नियंत्रण के लिए कीटनाशक जैसे वायरोलिन, 40 मिली या टाटामिडा, 15मिली. + मानिक, 8-10 ग्रा. को प्रति 15 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें. 4-5 दिनों बाद कैल्शियम जैसे एक्वाकैल 30-40 मिली मात्रा को 15 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करायें.

5 लाइक्स

2 September 2020

शेयर करें

कोई टिप्पणी नहीं है

फसल संबंधित कोई भी सवाल पूछें

सवाल पूछें
अधिक जानकारी के लिए हमारे कस्टमर केयर को कॉल करें
कृषि सलाह प्राप्त करें

Ask Help