पोस्ट विवरण
खीरा:वायरस रोग/ येलो वेन वायरस
सुने
छोटे-छोटे रस-चूसक कीट खीरे के पत्ते का रस चूसते है, उसी दौरान कीट अपने पैरों के जरिये वायरस छोड़ देते है, जो पत्तियों को पुरे तरह से बदरंग कर देते है. यह कीट फसल को भारी नुकसान पहुँचाता है. इसके नियन्त्रण के लिए विरोनिल 40 मिली. तथा किलमाईट का 1 एम्पुल 15 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें. 3-4 दिनों बाद फुलस्टॉप, 30 ग्रा. और पंच, 10 ग्रा. को 15 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें.

SomnathGharami
Dehaat Expert
2 September 2020
जारी रखने के लिए कृपया लॉगिन करें


फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ