पोस्ट विवरण

कैसे की जाती है मोतियों की खेती?

सुने

अधिक मुनाफा की चाह में इन दिनों मोती की खेती की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित हो रहा है। मोती की खेती की ट्रेनिंग ले कर आप भी कमा सकते हैं अधिक मुनाफा। अब सवाल यह उठता है कि मोती की खेती कैसे होती है और सीप में मोती कैसे बनता है? आपकी इस दुविधा को दूर करने के लिए इस पोस्ट के माध्यम से हम मोती की खेती करने का तरीका बता रहे हैं। तो आइए जानते हैं कैसे की जाती है मोतियों की खेती?

कैसे करें शुरुआत?

  • मोती की खेती करने के लिए सबसे पहले सीप लेनी होती है।

  • सीप की अधिकतम आयु 6 वर्ष होती है। सीप 3 वर्ष की होने पर मोती का निर्माण कर सकती है।

सीप को कैसे करें तैयार?

  • सबसे पहले 2 से 3 दिनों के लिए सीप को खुले पानी में डालना चाहिए। इससे सीप के ऊपर का कवच और उसकी मांसपेशियां नरम हो जाती हैं।

  • अब एक छोटी सी शल्य क्रिया के माध्यम से सीप में 2 से 3 मिलीमीटर का छेद किया जाता है।

  • इस छेद में से रेत का एक छोटा सा कण डाल कर सीप को बंद कर दिया जाता है।

  • रेत के कण से सीप में चुभन होती है और इसके अंदर मोती बनने वाला पदार्थ निकलने लगता है।

क्या है डिजाइनर मोती बनाने की प्रक्रिया?

  • मोती के निर्माण के लिए प्रत्येक सीप में छोटी सी शल्य क्रिया करनी होती है।

  • डिजाइनर मोती प्राप्त करने के लिए शल्य क्रिया के दौरान सीप में अपनी पसंद के अनुसार आकृति वाली बीड डाली जाती है। आकृतियों को डालने के बाद सीप को पूरी तरह बंद कर दिया जाता है।

  • इसके बाद सीप को 10 दिनों तक एंटी-बायोटिक और प्राकृतिक चारे के साथ नायलॉन के बैग में रखा जाता है।

  • नायलॉन के बैग में डाली गई सभी सीपियों का प्रतिदिन निरीक्षण किया जाता है। मरी हुई सीपियों को अलग करने के बाद सभी सीपियों को तालाब में एक मीटर की गहराई पर डाला जाता है।

  • कुछ समय बाद सीप के अंदर से मोती बनने वाले पदार्थ निकलने लगते हैं।

  • करीब 14 से 20 महीने बाद सीप के अंदर विभिन्न आकृतियों में मोती तैयार हो जाती है।

  • सीप के कवच को तोड़ कर मोती निकाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें :

  • मोती की खेती से कितनी लागत में कितना मुनाफा कमा सकते हैं यह जानने के लिए यहां क्लिक करें।

हमें उम्मीद है इस पोस्ट में दी गई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को लाइक करें। साथ ही इसे अन्य किसान मित्रों के साथ साझा भी करें। जिससे अन्य किसान मित्र भी मोती की सफलतापूर्वक खेती कर के अधिक मुनाफा कमा सकें। मोती की खेती से जुड़े अपने सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछें।

Soumya Priyam

Dehaat Expert

29 लाइक्स

3 टिप्पणियाँ

6 January 2021

शेयर करें
banner
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ