विवरण
जानें अप्रैल महीने में किए जाने वाले महत्वपूर्ण कृषि कार्य
लेखक : Somnath Gharami

रबी की फसल कटने के बाद किसान जायद और खरीफ की फसल की बुवाई के लिए खेत की तैयारी में जुट जाते हैं। किसी भी फसल से अच्छी एवं गुणवत्तापूर्ण पैदावार के लिए सही समय पर सही तैयारी की जरूरत है। फसल बुवाई से पहले कौन से कार्य किस समय करने जरूरी हैं, इसकी जानकारी बहुत कम किसानों को होती है। इसलिए जरूरी है हम इसकी कुछ महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा करें। ऐसा करने से अच्छी एवं गुणवत्तापूर्ण पैदावार ली जा सकती हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसे कौन से कार्य हैं जो किसान अप्रैल माह में कर सकते हैं, जो किसान मित्रों के लिए बहुत ही उपयोगी भी साबित होंगे।
-
मिट्टी की जांच : अभी रबी की फसल कटने वाली है। ऐसे में खेत कुछ दिन के लिए खाली रहते हैं। इस दौरान आप अपनी मिट्टी की गुणवत्ता की जांच करवा सकते हैं। इससे खेत की मिट्टी में मौजूद पोषक तत्वों की जानकारी मिल जाएगी। इसी हिसाब से आप अपनी मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार कर सकते हैं। इससे आपको कौन सी खाद कब और कितनी देनी है, इसका पता चल जायेगा।
-
पानी की जांच : आप अपने नहर, नाले के पानी से सिंचाई करते हैं तो पानी की जांच करवा सकते हैं। अगर पानी की गुणवत्ता ठीक नहीं है तो समय रहते इसे ठीक कर लें अथवा पानी का दूसरा विकल्प चुनें।
-
हरी खाद की पैदावार : गेंहू की कटाई के बाद खरीफ की फसल बुवाई के बीच खेत 50 - 60 दिन खाली रहते हैं। इस दौरान आप खेत में हरी खाद की खेती कर सकते हैं। हरी खाद के तौर पर आप ढेंचा, लोबिया या मुंग लगा सकते हैं। खरीफ की फसल बोते समय एक-दो दिन पहले इसे मिट्टी में अच्छे से मिला दें। इससे मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार होगा।
-
गोबर खाद डालें : खेत के खाली होने पर मिट्टी में पोषक तत्वों के लिए गोबर खाद डालें। इसको पूरे खेत में फैला दें और खेत को कुछ दिन के लिए खाली छोड़ दें। इसके बाद ट्रेक्टर से जुताई करें। इससे मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार होगा।
-
खेत की तैयारी : खेत की पहली जुताई को हैरो या मिट्टी पलटने वाले रिजर हल से करें। जिससे मिट्टी की अदली-बदली हो जाएं। साथ ही खेत में पहले से मौजूद खरपतवार भी नष्ट हो जाएं। इससे फसल अच्छी पैदावार देगी।
यह भी पढ़ें :
आशा है कि यह जानकारी आपके लिए लाभकारी साबित होगी। यदि आपको यह जानकरी पंसद आई है तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लाइक करें और अपने किसान मित्रों के साथ जानकरी साझा करें। जिससे अधिक से अधिक लोग इस जानकारी का लाभ उठा सकें और खेत को अच्छे से तैयार कर अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकें। इससे संबंधित यदि आपके कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। कृषि संबंधी अन्य रोचक एवं महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए जुड़े रहे देहात से
।
4 लाइक्स
1 April 2022
जारी रखने के लिए कृपया लॉगिन करें
कोई टिप्पणी नहीं है
फसल संबंधित कोई भी सवाल पूछें
सवाल पूछेंअधिक जानकारी के लिए हमारे कस्टमर केयर को कॉल करें
कृषि सलाह प्राप्त करेंAsk Help