पोस्ट विवरण
गोभी : फूल फटने की समस्या का समाधान

ठंड के मौसम में सब्जियों में गोभी की खेती प्रमुखता से की जाती है। गोभी की फसल में कई तरह के रोग एवं कीटों का प्रकोप होता है। इसके साथ ही गोभी के फूलों के फटने की समस्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। जिस कारण किसानों को उचित मुनाफा नहीं मिल पाता है। यदि आपकी गोभी की फसल में भी फूलों के फटने की समस्या आ रही है तो इस समस्या का कारण एवं इससे बचाव के उपाय यहां से देखें।
फूलों के फटने का कारण
-
कैल्शियम और बोरान की कमी के कारण फूलों के फटने की समस्या होती है।
-
इसके अलावा अत्यधिक ठंड के कारण भी गोभी के फूल फट सकते हैं।
-
फूलों के फटने के मुख्य कारणों में बैक्टीरियल ब्लाइट रोग भी शामिल है।
फूलों को फटने से कैसे बचाएं?
-
फूलों को फटने से बचाने के लिए प्रति लीटर पानी में 1 ग्राम कैल्शियम और 1 ग्राम बोरान मिलाकर छिड़काव करें। बोरान फल को मजबूत बनाता है और उन्हें फटने से बचाता है। इसके प्रयोग से फूल गठीले होते हैं।
-
इसके अलावा प्रति लीटर पानी में 2 मिलीलीटर पावर प्लांट ब्लूम मिलाकर भी छिड़काव किया जा सकता है।
-
अत्यधिक ठंड से फसल को बचाने के लिए उत्तर पश्चिम दिशा में अवरोध लगाएं एवं खेत में धुआं करें। आप चाहे तो खेत में सिंचाई करके भी पौधों को अत्यधिक ठंड से बचा सकते हैं।
-
बैक्टीरियल ब्लाइट के कारण यदि फल फट रहे हैं तो इस रोग से निजात पाने के लिए मैनकोज़ेब 0.25 प्रतिशत का छिड़काव करें।
यह भी पढ़ें :
-
गोभी की फसल को काला फफूंद रोग से बचाने के तरीके जानने के लिए यहां क्लिक करें।
इस पोस्ट में बताए गए उपायों को अपना कर आप गोभी की के फलों को फटने से बचा सकते हैं। यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को लाइक करें एवं इसे अन्य किसान मित्रों के साथ साझा भी करें। जिससे अन्य किसान मित्र भी गोभी की फलों को फटने से बचा सकें। इससे जुड़े अपने सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछें।
Somnath Gharami
Dehaat Expert
43 लाइक्स
4 टिप्पणियाँ
17 December 2020
जारी रखने के लिए कृपया लॉगिन करें


फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ