पोस्ट विवरण
गोभी : गिडार कीट पर करें नियंत्रण

अधिक मुनाफा के लिए किसान पारंपरिक फसलों की जगह सब्जियों की खेती में अधिक रूचि दिखा रहे हैं। गोभी, पालक, आलू, आदि अन्य सब्जियों की खेती करने से कम समय में अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है। लेकिन कई बार कीटों के प्रकोप के कारण फसलें नष्ट हो जाती हैं और किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ता है। गोभी की खेती करने वाले किसाओं के सामने भी गिडार कीट का प्रकोप एक बड़ी समस्या बन कर सामने आ रही है। इस कीट से होने वाले नुकसान एवं बचाव के उपाय यहां से देखें।
होने वाले नुकसान
-
यह कीट पत्तों पत्तियों को खुलने से पहले ही चट कर जाते हैं।
-
पौधों में यदि गोभी के फूल निकल गए हैं तो यह कीट फूलों को भी खा कर फसल को नष्ट कर देते हैं।
-
इस कीट के प्रकोप से 30 से 80 प्रतिशत तक फसल नष्ट हो सकती है।
बचाव के उपाय
-
150 लीटर पानी में 50 मिलीलीटर देहात कटर मिला कर छिड़काव करने से इस कीट पर आसानी से नियंत्रण किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें :
-
गोभी के फूल फटने की समस्या का समाधान जानने के लिए यहां क्लिक करें।
हमें उम्मीद है इस पोस्ट में बताई गई दवाओं का प्रयोग कर के आप गोभी की फसल को गिडार कीट पर आसानी से नियंत्रण प्राप्त कर सकेंगे। यदि आपको यह जानकारी महत्वपूर्ण लगी है तो इस पोस्ट को लाइक करें। साथ ही इसे अन्य किसानों के साथ साझा भी करें। इसे जुड़े अपने सवाल बेझिझक हमसे कमेंट के माध्यम से पूछें।
Soumya Priyam
Dehaat Expert
44 लाइक्स
5 टिप्पणियाँ
18 December 2020
जारी रखने के लिए कृपया लॉगिन करें


फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ