पोस्ट विवरण

गेंहू:पहला सिंचाई

सुने

किसान भाइयों! गेंहू के पहली सिंचाई, बुआई के 21-22 दिनों बाद जरुर करें. और यदि गेंहू की बुआई जीरो-टीलेज विधि से हुआ हो तो पहली सिंचाई 15-18 दिनों बाद करें. ऐसा करने से गेंहू के जड़ों तथा कल्लों का विकास बहुत अच्छा होता है. गेंहू के सिंचाई के बाद प्रति एकड़ 4 कि. ग्रा. स्टार्टर, 3 कि. ग्रा. नेओबोर, 5-6 कि.ग्रा. बायो-जिंक और 30-35 कि. ग्रा. यूरिया मिलाकर उपरिवेशन अवश्य करें.


Somnath Gharami

Dehaat Expert

4 लाइक्स

2 टिप्पणियाँ

2 September 2020

शेयर करें
banner
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ