विवरण

दुधारू पशुओं में टीकाकरण का महत्व एवं लाभ

लेखक : Soumya Priyam

हमारे देश में पशु पालन पर विशेष ध्यान दिया जाता है। पशु पालन एवं दुग्ध उत्पादन के व्यवसाय से जुड़े व्यक्ति इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें। इस पोस्ट के जरिए हम दुधारू पशुओं में टीकाकरण का महत्व एवं लाभ की जानकारी साझा कर रहे हैं। दुधारू पशुओं में टीकाकरण बहुत महत्वपूर्ण है। टीकाकरण से पशुओं को प्राणघातक रोगों से बचाया जा सकता है। आइए पशुओं में टीकाकरण का महत्व एवं लाभ पर थोड़े विस्तार से चर्चा करें।

टीकाकरण का महत्व

  • पशुओं में विभिन्न संक्रमण रोग होने का खतरा कम हो जाता है।

  • टीकाकारण से पशुओं को जीवाणु, विषाणु, कवक, संक्रमण, आदि से लड़ने की शक्ति मिलती है।

  • पशुओं को कई ऐसे रोग होते हैं जो फैल कर इंसानों को भी सकते हैं। जिनमे गाय का चेचक, ब्रूसेलोसिस, क्षय रोग आदि शामिल है। ऐसे में टीकाकरण से पशुओं के साथ मनुष्यों का भी बचाव होता है।

टीकाकरण के लाभ

  • पशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

  • स्वस्थ पशुओं को संक्रमण से बचाया जा सकता है।

  • दवाइयों पर होने वाले खर्च में कमी आती है।

  • दुधारू पशुओं में होने वाले गर्भपात रोग से भी बचाव होता है।

यह भी पढ़ें :

हमें उम्मीद है इस पोस्ट में बताई गई जानकारी आपने लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को लाइक करें एवं इसे अन्य किसान मित्रों के साथ साझा भी करें। जिससे अन्य किसान मित्र भी इस जानकारी का लाभ उठा सकें। इससे जुड़े अपने सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछें।

31 लाइक्स

3 टिप्पणियाँ

11 February 2021

शेयर करें

कोई टिप्पणी नहीं है

फसल संबंधित कोई भी सवाल पूछें

सवाल पूछें
अधिक जानकारी के लिए हमारे कस्टमर केयर को कॉल करें
कृषि सलाह प्राप्त करें

Ask Help