पोस्ट विवरण
धान:कम पानी में धान की खेती
सुने
मौसम के बदलते परिवेश में धान की सीधी बुआई तकनीक को अपनायें. यह बहुत ही सहज और कम खर्च वाला तकनीक है.
1. खेत की 1-2 जुताई करा लें तथा पाटा के पहले पोटाश, 20 कि.ग्रा. और जिंक, 5 कि.ग्रा. प्रति एकड़ के दर से प्रयोग करें. उसके बाद प्रति एकड़ 6-8 कि.ग्रा. धान का बीज और 25 कि.ग्रा. डी. ए. मिलाकर सीड ड्रिल से बुआई करा लें.
2. विशेष जानकारी के लिए देहात टोल फ्री नं. 1800-1036-110 पर बात करें.
Somnath Gharami
Dehaat Expert
2 लाइक्स
2 September 2020
जारी रखने के लिए कृपया लॉगिन करें


फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ