पोस्ट विवरण

देशी एवं विदेशी गाय की नस्ल

सुने

पशु पालन व्यवसाय से जुड़े व्यक्तियों को देशी गाय एवं विदेशी गाय की पहचान होना बहुत जरूरी है। बात करें देशी एवं विदेशी गाय की पहचान की तो इनकी पहचान इनकी शारीरिक बनावट, आवाज, दूध की मात्रा, दूध में वासा की मात्रा, आदि से आसानी से की जा सकती है। देशी गाय की ऊंचाई अधिक होती है और इनके शरीर पर कूबड़ भी होता है। वहीं विदेशी नस्ल की गाय आकार में छोटी और कूबड़ रहित होती है।

यह भी पढ़ें :

पशुओं की देखभाल से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए आज ही डाउनलोड करें देहात किसान ऐप और पशु पालन एवं कृषि संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां निःशुल्क प्राप्त करें।

Somnath Gharami

Dehaat Expert

2 लाइक्स

22 April 2022

शेयर करें
banner
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ