विवरण

डी.एस.आर धान:खर-पतवार नियंत्रण

लेखक : Soumya Priyam

धान की सीधी बुआई के 20-से-22 दिनों बाद यानि जब घास दो-से-तीन पत्ते का हो, तभी किसी भी घासनाशी जैसे नॉमिनी गोल्ड की 100 मिली मात्रा को 150 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें. पानी का यह मात्रा एक एकड़ खेत के लिए पर्याप्त होता है. यदि धान में मोथा घास अधिक हो तो नॉमिनी गोल्ड, 100 मिली तथा साथी, 80 ग्रा. को 150 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें.

2 September 2020

शेयर करें

कोई टिप्पणी नहीं है

फसल संबंधित कोई भी सवाल पूछें

सवाल पूछें
अधिक जानकारी के लिए हमारे कस्टमर केयर को कॉल करें
कृषि सलाह प्राप्त करें

Ask Help