विवरण
भिंडी की फसल को ऐसे बचाएं फल छेदक कीटों से
लेखक : Somnath Gharami

भिंडी की फसल को फल छेदक कीट के प्रकोप से भारी क्षति पहुंचती है। वर्षा ऋतु में इस कीट का प्रकोप अधिक होता है। भिंडी की खेती किए जाने वाले लगभग सभी क्षेत्रों में फल छेदक कीट का प्रकोप होता है। फल छेदक कीट पौधों के कोमल तनों में छेद करता है जिससे तना एवं पौधों का ऊपरी भाग सूखने लगता है। पौधों में फल आने के बाद यह कीट फलों में छेद कर के उसे अंदर से खाते हैं जिसके कारण फलों का आकार टेढ़ा-मेढ़ा हो जाता है और भिंडी का फल खाने योग्य भी नहीं रहता है। भिंडी की फसल को फल छेदक कीटों से बचाने की जानकारी के लिए इस वीडियो को ध्यान से देखें। यदि आपको इस वीडियो में दी गई जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को लाइक करें एवं इसे अन्य किसानों के साथ साझा भी करें। जिससे अधिक से अधिक किसान मित्र इस जानकारी का लाभ उठा सकें। इससे जुड़े अपने सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछें। पशु पालन एवं कृषि संबंधी अन्य रोचक एवं ज्ञानवर्धक जानकारियों के लिए जुड़े रहें देहात से।
1 लाइक करें
14 March 2022
जारी रखने के लिए कृपया लॉगिन करें
कोई टिप्पणी नहीं है
फसल संबंधित कोई भी सवाल पूछें
सवाल पूछेंअधिक जानकारी के लिए हमारे कस्टमर केयर को कॉल करें
कृषि सलाह प्राप्त करेंAsk Help