विवरण

बैंगन:जड़ सड़न/ रूट रॉट

लेखक : Pramod


बैंगन के पौध के जड़ के पास सफेद होना और बाद में सड़ जाना, इस रोग का पहचान है. बीमारी के उग्र अवस्था में पुरे पौध सूख जाता है. इसके नियंत्रण के लिए प्रति 15 लीटर पानी कन्टाफ प्लस, 20 मिली. तथा साफ़, 25 ग्रा. मिलाकर छिड़काव करें. तीन-चार दिनों बाद प्रति 15 लीटर पानी में बूस्टर का 1 टेबलेट और पंच, 10 ग्रा. मिलाकर स्प्रे करा दें.

2 September 2020

शेयर करें

कोई टिप्पणी नहीं है

फसल संबंधित कोई भी सवाल पूछें

सवाल पूछें
अधिक जानकारी के लिए हमारे कस्टमर केयर को कॉल करें
कृषि सलाह प्राप्त करें

Ask Help