पोस्ट विवरण
अरहर:बुआई के खेत की तैयारी
सुने
अरहर की बुआई के लिए खेत की तैयारी कैसे करें.
1. अरहर को उचास खेतों में लगायें तथा खेत तैयारी के समय अन्य उर्वरकों के साथ 2-3 किलो हुमिनो, 4 किलो स्टार्टर और 250 ग्रा. रूटगार्ड प्रति एकड़ की दर से डालें.
2. अरहर के पौध को बिमारियों से बचने तथा तीव्र अंकुरण के लिए अरहर के बीज को सीडगार्ड से अवश्य उपचारित करें.
Somnath Gharami
Dehaat Expert
2 September 2020
जारी रखने के लिए कृपया लॉगिन करें


फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ