विवरण
आलू : खुदाई का उपयुक्त समय
लेखक : Lohit Baisla

आलू की खेती करने वाले किसान अब इसकी खुदाई की तैयारियों में लग गए होंगे। आलू की खुदाई सही समय पर करना बहुत जरूरी है। समय से पहले खुदाई करने पर अपरिपक्व एवं पूर्ण रूप से अविकसित कंद प्राप्त होंगे। वहीं यदि खुदाई में देर हुई तो मिट्टी के अंदर कंद खराब भी हो सकते हैं। ऐसे में खुदाई के लिए उपयुक्त समय की जानकारी होना बेहद आवश्यक है। यहां से आप आलू की खुदाई के लिए उपयुक्त समय एवं खुदाई के समय ध्यान में रखने वाली कुछ बातों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
-
फरवरी से मार्च के दूसरे सप्ताह तक का समय आलू की खुदाई के लिए सर्वोत्तम है।
-
तापमान लगभग 30 डिग्री सेंटीग्रेड होने से पहले इसकी खुदाई कर लेनी चाहिए।
-
बुवाई के करीब 60 से 70 दिनों के बाद आलू खुदाई की जा सकती है।
-
उच्च गुणवत्ता की फसल प्राप्त करने के लिए पौधों की पीली होने के बाद ही खुदाई का कार्य शुरू करें।
-
खुदाई से 2 सप्ताह पहले से खेत में सिंचाई का कार्य बंद कर दें।
-
खुदाई के बाद आलू के कंदों को कुछ दिनों तक खुली हवा में रखना चाहिए। इससे कंदों के छिलके कड़े हो जाएंगे।
-
आलू के कंदों को धूप में न सुखाएं। कंदों को धूप में सूखने सूखने से उसकी भंडारण क्षमता कम होती है।
-
इसके बाद विभिन्न आकार के अनुसार कंदों को बांट लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें :
-
आलू के कंदों के गलने की समस्या से निजात पाने के तरीके जानने के लिए यहां क्लिक करें।
हमें उम्मीद यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। यदि आपको इस पोस्ट में दी गई जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को लाइक करें एवं इसे अन्य किसानों के साथ साझा भी करें। आलू की खेती से जुड़े अपने सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछें।
47 लाइक्स
16 January 2021
जारी रखने के लिए कृपया लॉगिन करें
कोई टिप्पणी नहीं है
फसल संबंधित कोई भी सवाल पूछें
विशेषज्ञों से पूछें
घर बैठे मिट्टी के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करें
इस सेवा का प्रयोग करने हेतु कृपया देहात ऐप डाउनलोड करें
देहात ऐप डाउनलोड करें