विवरण

सुने

लेखक : Soumya Priyam

तुड़ाई: लगभग 10 सेंमी. लम्बी भिन्डी का फल तुड़ाई हेतु ठीक पाई जाती है। यदि भिन्डी के फल का अगला हिस्सा आसानी से टूट जाए , तो समझें तोड़ाई का सही अवस्था है। भिन्डी के फल की तोड़ाई 1-2 के अन्तराल पर जरुर करा लें , ऐसा नहीं करने से फल रेशेदार हो जाते हैं। फलों की तोड़ाई सुबह में करना बेहतर होता।

छंटाई: बाजार की माँग व दूरी , फल की लम्बाई को ध्यान में रखते हुए भिन्डी के फलों की छंटाई करनी चाहिए। रेशेदार , उजले , पीले तथा टेढ़े-मेढ़े फलों का छंटाई कर दें। भिन्डी के फलों को बाजार तक पहुचाने के लिए बाँस की टोकरी , कैरेट या लीनो बैग का प्रयोग करना चाहिए।

तोड़ाई के बाद का रख-रखाव: शीतगृह में , भिन्डी को 7-10°C पर 8-10 दिनों तक भंडारण किया जा सकता है।  भिन्डी भंडारण के लिए 95 प्रतिशत आर्दता की जरुरत होती है। ये 7°C से कम और 10°C से ज्यादा तापमान होने पर पीला होने लगता है।

2 September 2020

शेयर करें

कोई टिप्पणी नहीं है

फसल संबंधित कोई भी सवाल पूछें

सवाल पूछें
अधिक जानकारी के लिए हमारे कस्टमर केयर को कॉल करें
कृषि सलाह प्राप्त करें

Ask Help