उ.प्र. पहली कृषि निर्यात नीति मंजूर किसानो की आय वृद्धि हेतु बड़ा कदम
योगी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए अपनी पहली कृषि निर्यात नीति 2020-25 की घोषणा की है। इसके लिए किसान और उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के अनेक कदम उठाए जाएंगे। सरकार ने पहली बार इतनी विस्तृत नीति बनाई है, जिसमें उद्यम के साथ कृषि को भी शामिल किया गया है।
नीति का उद्देश्य निर्यात के क्षेत्र में विकास एवं प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना, निर्यात सहायक संस्थाओं को निर्यात सम्बन्धी आवश्यक सहायता व सेवा प्रदान करना, राज्य से निर्यात में वृद्धि हेतु तकनीकी एवं भौतिक अवसंरचनाओं की स्थापना एवं विकास करना है। निर्यात और निर्यातकों के लिए एक डाटाबेस भी तैयार किया जाएगा। - इसके तहत पशुओं की खरीद-बिक्री के लिए ई-हाट पोर्टल विकसित किया जाएगा।
खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित निर्यातक इकाइयों की अंतर्राष्ट्रीय स्तर की गुणवत्ता सुनिक्षित करने के लिए विशेषज्ञ सेवाएं लेने के लिए
वित्तीय मदद दी जाएगी। प्रदेश में प्राकृतिक एवं मानवीय संसाधनों की उपलब्धता और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध अवसरों, युवाओं को रोजगार, निर्यात वृद्धि और निर्यात परक प्रोत्साहन माहौल तैयार होगा।