विवरण

Deepak

नूरजहां आम को खाने को तरसते है लोग! बिकता है800-1000 रुपये किलो। दाम सुनकर चौंकिए मत. बिल्कुल सही सुना आपने. इस एक आम की कीमत 10-20 किलो चावल या 25-30 किलो गेहूं के बराबर है. इस आम का नाम भी कर्णप्रिय है. सुन कर आपको अच्छा लगेगा. नूरजहां- जी हां, ये कोई फिल्मी नाम नहीं है. बल्कि आम की वेरायटी है. सब जगह यह आम नहीं होता. केवल मध्य प्रदेश में उपजता है. वह भी एक जिले में जिसका नाम है अलीराजपुर. वैसे तो हर साल नूरजहां के दाम चरम पर होते हैं. लेकिन कीमतों में इस बार और तेजी है. नूरजहां के कद्रदान एक फल का दाम 500 से 1000 रुपये तक देने को तैयार हैं. जब ऐसे धनाढ्य खरीदार हों तो कीमतें क्यों न परवान चढ़ें. बागवानी करने वाले किसान भी बम-बम हैं. उन्हें खुशी है कि बारिश और मौसम ने अच्छी नेमत बख्शी है. आम की पैदावार बंपर है. लिहाजा भर-भर झोली कमाई हो रही है. अच्छी बारिश का फायदा हुआ है कि आम का आकार बढ़ा है. फल वजनी हुए हैं. सो, लोग और भी ज्यादा छूटकर पैसे दे रहे हैं. पिछली बार साइज कमतर रह गए थे. इस बार ऐसा नहीं है. इस बार मिली अच्छी उपज इस सीजन एक नूरजहां को 500 से 1,000 रुपये मिल रहे हैं. अलीराजपुर के किसान बताते हैं कि बरसों बाद ऐसे दिन फिरे हैं. जैसा कि पिछले साल सबकुछ करने के बाद भी किसान माथा ठोके बैठे थे. इस दफा खुशी है कि पैदावार बढ़ी है, आकार और वजन भी बढ़ा है. पिछली बार मौसम नागवार गुजरा था, इस बार खुशगवार रहा है. समय के साथ बारिश हुई है. गरम हवा के झोंके और धुएं का प्रदूषण आमों नहीं छू पाए हैं. हालांकि आम की महंगाई के पीछे इसका इतिहास भी बड़ा जिम्मेदार है. स्थानीय लोग बताते हैं कि नूरजहां अफगानिस्तान से चलकर हिंदुस्तान पहुंचा. हिंदुस्तान में भी केवल मध्य प्रदेश और वहां भी अलीराजपुर जिला. केवल इसी जिले में पैदावार नूरजहां आम के बारे में पढ़ें तो पता चलेगा कि अलीराज में भी यह चारों ओर नहीं होता. महज कठियावाड़ा का इलाका है जहां नूरजहां की पैठ बनती है. यह इलाका गुजरात के सीमाई क्षेत्र से लगता है. कठियावाड़ा का यह खास क्षेत्र इंदौर से 250 किमी दूर है. इस विचित्र आम की खासियत के बारे में कठियावाड़ा के एक किसान के मुंह से सुनिए. इनका नाम है शिवराज सिंह जाधव. ये कठियावाड़ा के मशहूर नूरजहां उत्पादक किसान हैं. जाधव बताते हैं, इस दफा उनके तीन नूरजहां के पेड़ों पर 250 आम फले हैं. 👉 एक आम की कीमत 500 रुपये से 1,000 रुपये तक जा रही है. इन आमों की खरीद के लिए बुकिंग शुरू हो गई है. जाधव की बातों से साफ है कि जो चाहे, वही नूरजहां को नहीं खरीद सकता. जैसा नाम है, वैसा काम भी है. आपको एडवांस में बुकिंग करनी होगी. तब जाकर नूरजहां का स्वाद चख पाएंगे. वर्ना देखना भी दुर्लभ होगा.

11 June 2021

शेयर करें

कोई टिप्पणी नहीं है

Take a picture of the disease and get a solution

अधिक जानकारी के लिए हमारे कस्टमर केयर को कॉल करें
कृषि सलाह प्राप्त करें

Ask Help