Details

कृषि समाचार

पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को सरकार दे रही है सस्ता लोन, जानिए- अप्लाई करने का तरीका भारत सरकार ने अपनी महत्वाकांक्षी पीएम किसान योजना की आठवीं किस्त जारी कर दी है. सरकार ने 9.5 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में इस स्कीम की आठवीं किस्त जारी कर दी है. अगर आप भी इस स्कीम का लाभ लेते हैं तो अपने खाते को चेक कर सकते हैं कि आपके खाते में पैसे आए कि नहीं. इसके लिए आपको पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद वहां से आप चेक कर सकते हैं. भारत सरकार की तरफ से इस स्कीम के लाभार्थियों को सस्ते दर पर लोन का ऑपर दिया जा रहा है. यह लोन किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए दिया जा रहा है. यह लोन आत्म निर्भर भारत योजना के तहत मिल रहा है. सरकार ने सभी किसानों को इस स्कीम में शामिल करने के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिया था. इसके बाद इसके बाद सभी बैंकों और वित्तीय संस्थाओं ने जो किसान लोने लेना चाहते हैं, उनको इस स्कीम में शामिल कर लिया गया था. इसके जरिए किसानों के सस्ते दर पर लोन दिया जा रहा है. अगर आप भी पीएम किसान स्कीम के लाभार्थी हैं तो इसका लाभ ले सकते हैं. इसका फॉर्म पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर दिया गया है. इसके लिए सरकार की तरफ से यह सख्त आदेश दिया गया है कि बैंकों को लोन देने के लिए केवल तीन डॉक्यूमेंट्स ही लेने होंगे. इसके लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड और केसीसी बनाने के लिए फोटो. साथ ही, आपको एक शपथ पत्र भी देना होगा. जिसमें यह बताना पड़ेगा कि आपने किसी और बैंक से लोन नहीं लिया है. जानिए- कौन से बैंक दे रहे हैं किसान क्रेडिट कार्ड जो किसान केसीसी बनवाना चाहते हैं, उन्हें कोऑपरेटिव बैंक, रीजनल रूरल बैंक, नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया. इसके अलावा बैंक ऑफ इंडिया और आईडीबीआई बैंक से भी संपर्क कर सकते हैं. जानें- क्या है प्रक्रिया सबसे पहले तो आपको पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वहां से आपको केसीसी का फॉर्म डाउनलोड करना होगा. यहां से फॉर्म प्रिंट करके नजदीकी बैंक में जमा कर दें. इसमें यह बताना जरूरी है कि सरकार ने इसकी वैधता के लिए पांच साल तय किए हैं. जानिए- कितना मिल सकता है लोन किसान क्रेडिट कार्ड पर किसानों को तीन लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है. इस पर 9 फीसदी की दर से ब्याज लगता है. जिस पर सरकार की तरफ से 2 फीसदी की सब्सिडी दी जाती है. इस तरह से लोन पर 7 फीसदी की दर से ब्याज चुकाना पड़ता है. अगर किसान सही समय पर पैसे जमा कर देते हैं तो उन्हें ब्याज पर तीन फीसदी की छूट मिलती है. इस तरह से कुल 4 फीसदी की दर से ही ब्याज लगता है. और पढ़ने के लिए क्लिक करें: 👉 https://www.india.com/hindi-news/business-hindi/pm-kisan-government-provides-loan-to-pm-kisan-yojana-beneficiaries-know-how-to-apply-4669749/

18 May 2021

share

No comments

Take a picture of the disease and get a solution

Call our customer care for more details
Take farm advice

Ask Help