पोस्ट विवरण
सुने
टमाटर
कल्पना
कृषि विशेषयज्ञ
1 year
Follow

टमाटर में फल सड़ने की समस्या और उचित समाधान

टमाटर में फल सड़ने की समस्या और उचित समाधान

टमाटर की फसल में फल सड़न रोग फलों के पकने के दौरान देखने को मिलता है। यह एक फफूंद जनित रोग है। यह फफूंद 1 से 2 वर्षों तक मिट्टी में जीवित रहती है और बारिश के साथ फलों पर चिपककर फलों को नुकसान पहुंचाती है। फल सड़न रोग के अधिक प्रकोप के कारण उत्पादन में प्रति वर्ष 40 प्रतिशत तक का नुकसान देखा गया है। जिससे बचने के लिए खेत में बुवाई के समय ही रोकथाम के उपाय अपनाए जाने चाहिए। टमाटर में फल सड़न रोग से होने वाले नुकसान और बचाव के तरीकों की जानकारी यहां से देखें।

फल सड़न रोग के लक्षण

  • फल निचली सतह से सड़ने लगते हैं।

  • फलों पर काले धब्बे पड़ जाते हैं।

  • रोग बढ़ने पर फलों के सड़े हुए भाग में दरारें पड़ने लगती हैं।

  • इस रोग से अधिकतर लाल यानी पके हुए फल प्रभावित होते हैं।

  • रोगग्रस्त फल जमीन पर गिर जाते हैं ।

रोकथाम के उपाय

  • फलों को सड़ने से बचाने के लिए प्रति किलोग्राम बीज को 5-10 ग्राम ट्राइकोडरमा से उपचारित करें।

  • इसके अलावा आप प्रति किलोग्राम बीज को 2 ग्राम कार्बेनडाज़िम या 3 ग्राम थीरम से भी उपचारित कर सकते हैं।

  • पौधों को सहारा देकर सीधा खड़ा रखें। जिससे वह मिट्टी के संपर्क में आने से बचे रहें और उन पर रोग लगने की संभावना कम हो।

  • भूमि की सतह से 15 से 20 सेंटीमीटर ऊपर तक की पत्तियों को तोड़ दें।

  • खेत में पानी के निकास के लिए उचित व्यवस्था रखें।

  • रोगग्रस्त पौधों को नष्ट कर दें।

  • मैंकोजेब की 25 ग्राम मात्रा और 10 लीटर पानी का घोल बनाकर ग्रसित पौधों पर छिड़काव करें।

  • खेत तैयार करते समय प्रति एकड़ जमीन में 2 किलोग्राम ट्राइकोडर्मा मिलाएं।

  • देहात फुल स्टॉप की 25 से 30 ग्राम मात्रा को 15 लीटर पानी के साथ मिलाकर छिड़काव करें।

यह भी पढ़ें:

ऊपर दी गयी जानकारी पर अपने विचार और कृषि संबंधित सवाल आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर भेज सकते हैं। यदि आपको आज के पोस्ट में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे लाइक करें और अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें। जिससे अधिक से अधिक किसान इस जानकारी का लाभ उठा सकें। साथ ही कृषि संबंधित ज्ञानवर्धक और रोचक जानकारियों के लिए जुड़े रहें देहात से।

2 Likes
Like
Comment
Share
banner
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ