पोस्ट विवरण
सुने
टमाटर
विभा कुमारी
कृषि विशेषयज्ञ
3 year
Follow

टमाटर : लीफ माइनर कीट पर इस तरह करें नियंत्रण

टमाटर : लीफ माइनर कीट पर इस तरह करें नियंत्रण

लीफ माइनर यानी पत्ती सुरंगी कीट आकार में बहुत छोटे होते हैं। व्यस्क कीट हल्के पीले रंग के होते हैं। बहुत तेजी से फैलने के कारण यह कीट कम समय में फसल को भारी नुकसान पहुंचाते हैं। फसल की पैदावार के साथ गुणवत्ता पर भी प्रतिकूल असर होता है। टमाटर के पौधों को लीफ माइनर कीट से बचाने के लिए इस कीट के प्रकोप का लक्षण एवं नियंत्रण के तरीके यहां से देखें।

लीफ माइनर कीट के प्रकोप का लक्षण

  • यह कीट टमाटर की पत्तियों के हरे पदार्थ को खुरच कर खाते हैं।

  • प्रभावित पत्तियों पर टेढ़े-मेढ़े सुरंग की लकीरें उभरने लगती हैं।

  • पत्तियों पर सफेद रंग की धारियां नजर आने लगती हैं।

  • कुछ समय बाद पत्तियां कमजोर हो कर गिरने लगती हैं।

  • प्रकोप बढ़ने पर पौधों के विकास में बाधा आती है।

लीफ माइनर कीट पर कैसे करें नियंत्रण?

  • पौधों के प्रभावित हिस्सों को नष्ट कर दें। इससे कीट को फैलने से रोका जा सकता है।

  • कीट पर पूरी तरह नियंत्रण के लिए प्रति एकड़ खेत में 150 लीटर पानी में 50 मिलीलीटर देहात कटर मिला कर छिड़काव करें।

  • इसके अलावा प्रति लीटर पानी में 1 मिलीलीटर इमिडाक्लोप्रिड मिलाकर छिड़काव करें।

यह भी पढ़ें :

हमें उम्मीद है इस पोस्ट में बताई गई दवाओं को अपना कर आप आसानी से लीफ माइनर कीट पर नियंत्रण कर सकते हैं। यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को लाइक करें। साथ ही इसे अन्य किसानों के साथ साझा भी करें। जिससे अन्य किसान मित्र भी टमाटर के पौधों को लीफ माइनर कीट के प्रकोप से बचा सकें। टमाटर की खेती से जुड़े अपने सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछें।

13 Likes
3 Comments
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ