पोस्ट विवरण
सुने
तरबूज
फल
बागवानी
कल्पना
कृषि विशेषयज्ञ
2 year
Follow

तरबूज : नर्सरी तैयार करने का सही समय एवं उन्नत किस्में

तरबूज : नर्सरी तैयार करने का सही समय एवं उन्नत किस्में

तरबूज की फलों में पानी प्रचुर मात्रा में मौजूद होता है। इसके सेवन से हमारे शरीर में पानी की कमी पूरी होती है। इसलिए गर्मी के मौसम में अन्य फलों की तुलना में तरबूज की मांग अधिक होती है। मांग अधिक होने के कारण इसकी खेती किसानों के लिए बहुत लाभदायक साबित होती है। आइए इस पोस्ट के माध्यम से हम तरबूज की खेती का उपयुक्त समय एवं उन्नत किस्मों की जानकारी प्राप्त करें।

तरबूज की नर्सरी तैयार करने के उपयुक्त समय

  • तरबूज की नर्सरी तैयार करने के लिए जनवरी का महीना सर्वोत्तम है।

विभिन्न क्षेत्रों के अनुसार बुवाई का उपयुक्त समय

  • उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्रों में तरबूज की बुवाई के लिए फरवरी का महीना सर्वोत्तम है।

  • दक्षिण भारतीय क्षेत्रों में तरबूज की बुवाई अगस्त से जनवरी महीने में की जाती है।

  • नदियों के किनारे इसकी बुवाई नवंबर से जनवरी महीने में की जाती है।

  • वहीं यदि आप पहाड़ी क्षेत्रों में इसकी बुवाई करना चाहते हैं तो मार्च से अप्रैल महीने में करें।

तरबूज की कुछ उन्नत किस्में

  • शुगर बेबी, पूसा बेदाना, दुर्गापुर केसर, डब्ल्यू 19, काशी पितांबर, अलका आकाश, दुर्गापुर मीठा, अर्का ज्योति, आशायी यामातो, आदि तरबूज की उन्नत किस्मों में शामिल है। तरबूज की इन किस्मों की खेती प्रमुखता से की जाती है।

यह भी पढ़ें :

हमें उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। यदि आपको इस पोस्ट में दी गई जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को लाइक करें एवं इसे अन्य किसानों के साथ साझा भी करें। जिससे अधिक से अधिक किसान मित्र इस जानकारी का लाभ उठाते हुए बेहतर फसल प्राप्त कर सकें। इससे जुड़े अपने सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछें।

9 Likes
1 Comment
Like
Comment
Share
banner
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ