पोस्ट विवरण
सुने
ईख
कृषि यंत्र
डॉ. प्रमोद मुरारी
कृषि विशेषयज्ञ
2 year
Follow

शुगरकेन प्लांटर : गन्ने की बुवाई को आसान बनाने वाला कृषि यंत्र

शुगरकेन प्लांटर : गन्ने की बुवाई को आसान बनाने वाला कृषि यंत्र

गन्ने की बुवाई बहुत मेहनत वाला कार्य है। इस कार्य में समय एवं श्रमिक भी अधिक लगते हैं। जिस कारण बुवाई में होने वाली लागत में भी बढ़ोतरी होती है। ऐसे में गन्ने की खेती करने वाले किसानों के लिए शुगरकेन प्लांटर किसी वरदान से कम नहीं है। आइए गन्ने की बुवाई को आसान बनाने वाले शुगरकेन प्लांटर पर विस्तार से जानकारी प्राप्त करें।

क्या है शुगरकेन प्लांटर?

  • यह एक आधुनिक कृषि यंत्र है। जिसके द्वारा गन्ने की बुवाई आसानी से की जा सकती है।

  • गन्ने की बुवाई के साथ इस यंत्र के द्वारा गन्ने की कटाई, खेत में नालियां तैयार करना, उर्वरकों की पूर्ति, आदि कार्यों को भी आसानी से किया जा सकता है।

कैसे काम करता है शुगरकेन प्लांटर?

  • इस यंत्र को ट्रैक्टर से जोड़ कर चलाया जाता है।

  • इस यंत्र में गन्ने के छोटे टुकड़े काटने वाली इकाई लगी होती है।

  • श्रमिक को इस यंत्र में लगे लोहे के बॉक्स में रखे गन्नों को कटाई यूनिट में डालना होता है।

  • इसमें लगे ब्लेड गन्नों की कटाई करते हुए खेत में बानी नालियों में गिरता है।

  • इस यंत्र के द्वारा गन्ने के टुकड़ों के साथ उर्वरकों को भी नालियों में डाला आ सकता है।

शुगरकेन प्लांटर यंत्र के फायदे

  • गन्ने की बुवाई कतारों में उचित दूरी एवं निश्चित गहराई में की जा सकती है।

  • बीज का अंकुरण एवं जड़ों का विकास अच्छा होता है।

  • पौधों में कल्ले अधिक फूटते हैं।

  • बुवाई में समय की बचत होती है।

  • खेत में काम करने वाले श्रमिकों की आवश्यकता कम होगी।

  • गन्ने की बुवाई की लागत में करीब 53 प्रतिशत तक कमी आ सकती है।

  • गन्ने की उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी होती है।

  • खरपतवारों में कमी आती है।

  • भारी एवं चिकनी मिट्टी में भी आसानी से हो सकती है गन्ने की बुवाई।

यह भी पढ़ें :

हमें उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। यदि आपको इस पोस्ट में दी गई जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को लाइक करें एवं इसे अन्य किसानों के साथ साझा भी करें। जिससे अधिक से अधिक किसान मित्र इस जानकारी का लाभ उठा सकें। इससे जुड़े अपने सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछें। पशु पालन एवं कृषि संबंधी अन्य रोचक एवं ज्ञानवर्धक जानकारियों के लिए जुड़े रहें देहात से।

9 Likes
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ