पोस्ट विवरण
सुने
सब्जियां
कीट
डॉ. प्रमोद मुरारी
कृषि विशेषयज्ञ
2 year
Follow

सब्जियों की नर्सरी में पत्ती सुरंगी कीट पर नियंत्रण के तरीके

सब्जियों की नर्सरी में पत्ती सुरंगी कीट पर नियंत्रण के तरीके

सब्जियों की नर्सरी में कई तरह के कीटों का प्रकोप होता है। जिनमें पत्ती सुरंगी कीट भी शामिल है। पत्ती सुरंगी कीट यानी लीफ माइनर कीट आकार में बहुत छोटे होते हैं। यह कीट पौधों की कोमल पत्तियों के हरे पदार्थ को खाते हैं। यह कीट मिर्च, बैंगन, लौकी, तुरई, कद्दू, करेला, टमाटर, पालक, आदि कई सब्जियों वाली फसल को नुकसान पहुंचाते हैं। अगर आप भी करते हैं सब्जियों की खेती तो नर्सरी में लगे छोटे पौधों को इस कीट से बचाने की जानकारी होना आवश्यक है। आइए सब्जियों की नर्सरी में पत्ती सुरंगी कीट पर नियंत्रण पर विस्तार से जानकारी प्राप्त करें।

पत्ती सुरंगी कीट से होने वाले नुकसान

  • शुरुआत में यह कीट पौधों की कोमल पत्तियों पर आक्रमण करते हैं।

  • यह कीट पत्तियों के हरे पदार्थ को खुरच कर खाते हैं।

  • जिससे पत्तियों पर सफेद रंग के टेढ़े-मेढ़े सुरंग उभरने लगते हैं।

  • कुछ समय बाद पत्तियां कमजोर हो कर गिरने लगती हैं।

  • पत्ती सुरंगी कीट का प्रकोप बढ़ने पर यह पौधों की पुरानी पत्तियों को भी खाने लगती हैं।

  • कीट से प्रभावित पौधों के विकास में बाधा आती है।

पत्ती सुरंगी कीट पर नियंत्रण के तरीके

  • पत्ती सुरंगी कीट को फैलने से रोकने के लिए प्रभावित पत्तियों को तोड़ कर नष्ट कर दें।

  • इस कीट पर नियंत्रण के लिए 150 लीटर पानी में 50 मिलीलीटर देहात कटर मिला कर छिड़काव करें।

  • जैविक विधि से नियंत्रण के लिए प्रति लीटर पानी में 1 मिलीलीटर नीम का तेल या नीमअर्क (Neemark) नामक दवा मिला कर छिड़काव करें।

यह भी पढ़ें :

हमें उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। यदि आपको इस पोस्ट में दी गई जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को लाइक करें एवं इसे अन्य किसानों के साथ साझा भी करें। जिससे अधिक से अधिक किसानों तक यह जानकारी पहुंच सके। इससे जुड़े अपने सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछें। कृषि संबंधी अधिक जानकारियों के लिए जुड़े रहें देहात से।

5 Likes
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ