पोस्ट विवरण
सुने
रोग
प्याज
कल्पना
कृषि विशेषयज्ञ
2 year
Follow

प्याज : पत्तियां हो रही हैं पीली तो करें यह उपाय

प्याज : पत्तियां हो रही हैं पीली तो करें यह उपाय

प्याज की खेती करने वाले किसानों के सामने पत्तियां पीली होने की समस्या बढ़ती जा रही है। सही समय पर उचित जानकारी नहीं मिलने के कारण इस समस्या से निजात पाना किसानों के लिए मुश्किल होता जा रहा है। ऐसे में इस पोस्ट के माध्यम से हम आपकी इस समस्या को दूर करने के लिए प्याज की पत्तियां पीली होने के कारण एवं इससे निजात पाने के तरीके बता रहे हैं।

प्याज की पत्तियों के पीले होने का कारण

  • फफूंद जनित रोगों के होने पर प्याज की पत्तियां पीली होने लगती हैं।

  • थ्रीप्स, आदि रस चूसक कीट पत्तियों का रस चूसते हैं। जिससे पत्तियां मुड़ने लगती हैं और पीले रंग की नजर आने लगती हैं।

  • पोषक तत्वों की कमी के कारण भी पत्तियां पीली हो जाती हैं।

पत्तियों को पीला होने से बचाने के उपाय

  • यदि पत्तियां फफूंद के कारण पीली हो रही हैं तो प्रति लीटर पानी में 2.5 ग्राम देहात फुल स्टॉप मिला कर छिड़काव करें।

  • इसके अलावा प्रति लीटर पानी में 2 ग्राम साफ मिला कर भी छिड़काव कर सकते हैं।

  • 15 लीटर पानी में 10 से 12 ग्राम नेटिवो नामक फफूंदनाशक दवा मिला कर छिड़काव करने से भी फफूंद जनित रोगों से निजात पा सकते हैं।

  • फफूंदनाशक दवाओं के छिड़काव के 3 दिन बाद 15 लीटर पानी में 8 मिलीलीटर कॉन्फीडोर (इमिडाक्लोप्रिड) मिला कर छिड़काव करें।

  • इसके साथ 15 लीटर पानी में 5 ग्राम ग्रीनतारा मिला कर भी छिड़काव करें।

  • पोषक तत्वों की कमी की पूर्ति के लिए 15 लीटर पानी में 25 ग्राम 19:19:19 मिला कर प्रयोग करें।

यह भी पढ़ें :

हमें उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। यदि आपको इस पोस्ट में दी गई जानकारी पसंद आई है तो हमारे पोस्ट को लाइक करें एवं इसे अन्य किसानों के साथ साझा भी करें। जिससे अन्य किसान मित्र भी इस जानकारी का लाभ उठाते हुए प्याज की पत्तियों को पीला होने से बचा सकें। इससे जुड़े अपने सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछें।

18 Likes
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ