पोस्ट विवरण
सुने
खरपतवार
प्याज
कल्पना
कृषि विशेषयज्ञ
2 year
Follow

प्याज की फसल में खरपतवार नियंत्रण के सटीक उपाय

प्याज की फसल में खरपतवार नियंत्रण के सटीक उपाय

प्याज की फसल में चौड़ी पत्ती वाले खरपतवारों के साथ सकरी पत्ती वाले खरपतवारों की समस्या भी होती है। जिसके कारण प्याज की पैदावार में भारी कमी आ सकती है। खरपतवारों की अधिकता से प्रज की फसल में कई तरह के रोग एवं कीटों के प्रकोप की संभावना भी बढ़ जाती है। अगर आप भी करते हैं प्याज की खेती और खरपतवारों की अधिकता से हैं परेशान तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें। यहां से आप प्याज की फसल में खरपतवार प्रबंधन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

खरपतवार प्रबंधन के तरीके

  • बुवाई के 25 से 30 दिनों बाद पहली निराई गुड़ाई करें।

  • बुवाई के करीब 60 से 65 दिनों बाद फसल में दूसरी निराई गुड़ाई करें।

  • बुवाई के 3 दिनों के अंदर प्रति एकड़ खेत में 200 लीटर पानी में 700 मिलीलीटर पेंडिमेथालीन मिलाकर छिड़काव करें। इसके प्रयोग से चौड़ी पत्ती एवं सकरी पत्ती के खरपतवारों को निकलने से पहले ही नष्ट किया जा सकता है।

  • बुवाई के 10 से 15 दिनों के बाद यदि खरपतवारों की समस्या हो रही है तो प्रति एकड़ खेत में 200 लीटर पानी में 50 ग्राम ऑक्साडायर्जिल 80 प्रतिशत डब्ल्यूपी नामक खरपतवार नाशक मिलाकर प्रयोग करें।

इन बातों का रखें ध्यान

  • हानिकारक रसायन युक्त खरपतवारों का प्रयोग करने से बचें। इसके लिए हाथों से या खुरपी, कुदाल, आदि कृषि यंत्रों की सहायता से खरपतवार पर नियंत्रण करें।

  • खरपतवार नाशक का प्रयोग करते समय खेत में पर्याप्त मात्रा में नमी होनी चाहिए।

  • खरपतवार के छिड़काव के समय मौसम का विशेष ध्यान रखें। तेज धूप एवं बादल छाए रहने पर खरपतवार नाशक उपयोग करने से बचें।

  • खरपतवार नाशक उपयोग करने के लिए शाम का समय उचित है।

  • खरपतवार नाशक दवाओं को बच्चों एवं पशुओं से दूर किसी ठंडे एवं सूखे स्थान पर रखें।

  • खरपतवार नाशक दवाओं का प्रयोग करते समय अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए दस्ताने, चश्मा आदि का प्रयोग करें।

  • चेहरे को कपड़े से अच्छी तरह ढकें।

  • हानिकारक दवाओं के प्रयोग के बाद हाथ को अच्छी तरह साफ करें।

यह भी पढ़ें :

  • जून-जुलाई महीने में प्याज की नर्सरी तैयार करने का सही तरीका जानने के लिए यहां क्लिक करें।

हमें उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है तो हमारे पोस्ट को लाइक करें एवं इसे अन्य किसानों के साथ साझा भी करें जिससे अन्य किसान मित्र भी इस जानकारी का लाभ उठाते हुए प्याज की फसल में खरपतवारों पर आसानी से नियंत्रण कर सकें। इससे जुड़े अपने सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछें।
17 Likes
Like
Comment
Share
banner
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ