पोस्ट विवरण
सुने
प्याज
विभा कुमारी
कृषि विशेषयज्ञ
4 year
Follow

प्याज:गलका

प्याज:गलका

गलका प्याज में प्रायः लगता ही है, जिसमें पौधे के जड़ के पास या बीच वाला भाग गल जाता है. जिसके कारण से  पौध के ऊपरी भाग का वजन तना सहन नहीं कर पाता है, इसलिए पौधे जमीन पर गिर जाते हैं. इसके नियंत्रण के प्रति 15 ली. पानी फुलस्टॉप, 30 ग्रा. या अवेंसर ग्लो, 20 ग्रा. मिलाकर 10 दिन के अन्तराल पर दो बार छिड़काव करें.

3 Likes
3 Comments
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ