पोस्ट विवरण
सुने
रोग
परवल
कल्पना
कृषि विशेषयज्ञ
1 year
Follow

परवल : फलों के पीले पड़ने के कारण एवं बचाव के उपाय

परवल : फलों के पीले पड़ने के कारण एवं बचाव के उपाय

परवल कद्दू वर्ग की एक पौष्टिक सब्जी है। इसमें विटामिन, प्रोटीन एवं कार्बोहाइड्रेट प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। लेकिन परवल की फसल में कई बीमारियों का प्रकोप देखने को मिलता है। इनमें परवल के फलों का पीला होना एक मुख्य समस्या है। इस समस्या के कारण फलों की गुणवत्ता और पैदावार पर असर पड़ता है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से किसानों को परवल के फलों के पीले पड़ने का कारण, लक्षण एवं उपाय बताएंगे। जिनका इस्तेमाल कर किसान इस समस्या से निजात पा सकते हैं। जानने के लिए पढ़िए यह आर्टिकल।

परवल के फलों के पीले पड़ने के कारण

  • परवल के फलों के पीले होने के पीछे दो मुख्य कारण हैं।

  • पहला कारण है पौधे में नर फूल की कमी से परागण व गर्भाधान क्रिया का न होना।

  • दूसरा कारण है फल मक्खी के प्रकोप से कोमल फलों का क्षतिग्रस्त होना।

फलों के पीले पड़ने के लक्षण

  • प्रभावित फल पीले या हल्के लाल रंग के हो जाते हैं।

  • फल पूरी तरह सड़ जाते हैं।

  • यह समस्या बढ़ने पर प्रभावित फल बेल से अलग हो जाते हैं।

रोकथाम के उपाय

  • प्रभावित फलों को बेल से तोड़कर नष्ट कर दें।

  • बेल पर फूल आने के समय किसी भी प्रकार की कीटनाशी दवा का प्रयोग न करें।

  • बेल पर नर और मादा फूलों का अनुपात 1:10 रखें। जिससे बेल पर परागण आसानी से हो सके।

  • फलों को जमीन के सम्पर्क में आने से बचाएं।

  • फल मक्खी पर नियंत्रण के लिए मेलाथियान की 6 मिलीलीटर मात्रा को 80 ग्राम गुड़ के साथ 8 लीटर पानी में प्रति एकड़ की दर से घोलकर छिड़काव करें।

  • इस दवा के कारण कीट इसकी तरफ आकर्षित होंगे और इसके सेवन से मर जाएंगे।

  • फलों को पीला होने से बचाने के लिए कालडॉन 50 एस.पी. 25 ग्राम और एक्ट्रा या ग्रिनतारा 10 ग्राम को 15 लीटर पानी में मिलाकर छिड़कें।

  • 2-3 दिनों बाद 1 ग्राम पंच और 2 ग्राम साफ प्रति लीटर पानी में मिलाकर बेल पर छिड़कें।

यह भी पढ़ें :

आशा है कि यह जानकारी आपके लिए लाभकारी साबित होगी। यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लाइक करें और अपने किसान मित्रों के साथ जानकारी साझा करें। जिससे अधिक से अधिक लोग इस जानकारी का लाभ उठा सकें और परवल के फलों को पीला होने से रोक, फसल से अधिक लाभ प्राप्त कर सकें। इससे संबंधित यदि आपके कोई सवाल हैं तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। कृषि संबंधी अन्य रोचक एवं महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए जुड़े रहें देहात से।

7 Likes
2 Comments
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ