पोस्ट विवरण
सुने
नर्सरी
डॉ. प्रमोद मुरारी
कृषि विशेषयज्ञ
3 year
Follow

प्रो ट्रे नर्सरी की सम्पूर्ण जानकारी

प्रो ट्रे नर्सरी की सम्पूर्ण जानकारी

उन्नत कृषि के लिए आधुनिक तकनीकों का प्रयोग करना आवश्यक है। आज हम आपके लिए ऐसी ही एक आधुनिक तकनीक की जानकारी लेकर आए हैं। प्रो ट्रे नर्सरी एवं इसके फायदे जानने के लिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।

क्या है प्रो ट्रे नर्सरी?

  • इस विधि से नर्सरी तैयार करने के लिए आपको भूमि की आवश्यकता नहीं होती है।

  • प्लास्टिक की ट्रे में नर्सरी तैयार करने की विधि को प्रो ट्रे नर्सरी कहते हैं।

  • इस विधि में मिट्टी का प्रयोग नहीं किया जाता है। इसलिए पौधों में मृदा जनक रोगों के होने का खतरा नहीं रहता।

  • प्रो ट्रे नर्सरी में कम्पोस्ट खाद या गोबर की खाद में कोकोपीट और वर्मीकुलाईट का मिश्रण डाला जाता है।

  • इसके बाद ट्रे में बने सभी गड्ढों में बीज की रोपाई की जाती है।

  • सिंचाई स्प्रे विधि (छिड़काव) के माध्यम से की जाती है।

प्रो ट्रे नर्सरी के फायदे

  • प्रो ट्रे में बीज का अंकुरण 100 प्रतिशत सफल होता है। यदि खेत में नर्सरी तैयार की जाए तो 50 से 60 प्रतिशत बीज ही अंकुरित होते हैं।

  • बीज का जमाव बेहतर होता है।

  • इस विधि से नर्सरी तैयार करने में लागत कम आती है और रखरखाव में आसानी होती है।

  • प्रो ट्रे नर्सरी तैयार करते समय खेत की जुताई की समस्या भी दूर होती है।

  • मौसम में बदलाव होने पर इस नर्सरी को आसानी से उठाकर सुरक्षित स्थान पर रखा जा सकता है।

  • इस नर्सरी में खरपतवार की समस्या नहीं होती है।

  • इसके साथ रोगों एवं कीटों का खतरा भी नहीं होता है।

  • प्रे ट्रे नर्सरी में पौधों की गिनती करने में आसानी होती है। इससे हम अपनी आवश्यकता के अनुसार निश्चित संख्या में पौधे तैयार कर सकते हैं।

  • प्रे ट्रे नर्सरी से पौधों को निकालते समय जड़ों के टूटने की समस्या नहीं होती है।

यदि आपको यह जानकारी आवश्यक लगी है तो हमारे पोस्ट को लाइक करें एवं इसे अन्य किसानों के साथ साझा भी करें। इससे जुड़े अपने सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछें।

67 Likes
31 Comments
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ