पोस्ट विवरण
सुने
योजनाएं
विभा कुमारी
कृषि विशेषयज्ञ
2 year
Follow

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना : रबी फसलों के लिए 31 दिसंबर तक करा सकते हैं बीमा

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना : रबी फसलों के लिए 31 दिसंबर तक करा सकते हैं बीमा

केंद्र सरकार के द्वारा किसानों की आय बढ़ाने के लिए एवं फसलों की सुरक्षा के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना भी शामिल है। इस योजना के तहत रबी फसलों की खेती करने वाले किसान अपनी फसलों का बीमा 31 दिसंबर, 2021 तक करा सकते हैं। आइए इस पोस्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अधिक जानकारी प्राप्त करें।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किन फसलों का बीमा करा सकते हैं?

  • इस योजना के तहत किसान गेहूं, जौ, मसूर, सरसों एवं आलू के लिए बीमा करा सकते हैं।

  • गेहूं, जौ, मसूर एवं सरसों के लिए किसानों को 1.5 प्रतिशत प्रीमियम की दर तय की गई है।

  • वहीं आलू के लिए 5 प्रतिशत प्रीमियम की दर तय की गई है।

कैसे उठाएं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ?

  • यदि आपने बैंक से केसीसी लिया है तो बैंक के द्वारा आपको फसल का बीमा दिया जाएगा।

  • लेकिन यदि आपने बैंक के केसीसी नहीं लिया है तो आप किसान नजदीकी जनसेवा केंद्र या बैंक से सम्पर्क करें।

  • इसके बाद आप नकद या एकाउंट से प्रीमियम दे कर फसल का बीमा करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें :

हमें उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। यदि आपको इस पोस्ट में दीगई जानकारी जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को लाइक करें एवं इसे अन्य किसानों के साथ साझा भी करें। जिससे अधिक से अधिक किसानों तक यह जानकारी पहुंच सके। इससे जुड़े अपने सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछें। पशु पालन एवं कृषि संबंधी अन्य रोचक जानकारियों के लिए जुड़े रहें देहात से।

5 Likes
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ