पोस्ट विवरण
सुने
योजनाएं
कल्पना
कृषि विशेषयज्ञ
2 year
Follow

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना : जानें फायदे एवं आवेदन की प्रक्रिया

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना : जानें फायदे एवं आवेदन की प्रक्रिया

हमारे देश के विभिन्न क्षेत्रों में कई बार सूखा, बाढ़, बज्रपात, आदि से फसलें नष्ट हो जाती हैं। फसलें नष्ट होने से किसानों का भारी नुकसान होता है। इस नुकसान की भरपाई के लिए सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत किसान फसल के लिए बीमा करा सकते हैं। इससे प्राकृतिक आपदाओं के कारण बर्बाद हुई फसलों के लिए किसानों के खाते में तय की गई राशि का भुगतान किया जाता है। प्रधानमंत्री फसल बीमा की जानकारी सभी किसानों को होना बेहद जरूरी है। जिससे हम अपनी फसलों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें। आइए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर विस्तार से जानकारी प्राप्त करें।

फसल बीमा योजना के लिए आवेदन करने की तारीख

  • खरीफ फसलों पर बीमा के लिए 1 जुलाई 2021 से 30 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

  • रबी फसलों के लिए बीमा की प्रक्रिया अक्टूबर से शुरू होगी।

  • आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर तय की गई है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की नियम एवं शर्तें

  • इस योजना के तहत केवल प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान पर बीमा दिया जाता है।

  • इस योजना का लाभ केवल भारत के मूल निवासी उठा सकते हैं।

  • इस योजना के तहत आप अपनी जमीन पर की गई खेती के साथ लीज पर ली गई जमीन पर की गई खेती के लिए भी बीमा करा सकते हैं।

  • ऐसे किसान जो किसी अन्य बीमा योजना का लाभ नहीं उठा रहे हैं वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज (डॉक्यूमेंट)

  • किसान का आधार कार्ड

  • राशन कार्ड

  • बैंक पासबुक

  • खेत का खाता नंबर

  • पासपोर्ट साइज फोटो

  • यदि खेत लीज यानी किराए पर ली गई है तो खेत के मालिक के साथ लीज की फोटोकॉपी

  • बुवाई शुरू करने की तारीख

फसल बीमा योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा।

  • आप चाहें तो इस पोस्ट के अंत में दिए गए लिंक पर क्लिक कर के भी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

  • आधिकारिक वेबसाइट पर 'फार्मर कॉर्नर' के विकल्प (ऑप्शन) पर क्लिक करें एवं वहां मांगी जाने वाली सभी जानकारियों को दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।

  • रजिस्ट्रेशन के बाद आपको अपने अकाउंट में लॉगइन कर के बीमा के लिए आवेदन पत्र भरना होगा।

  • फॉर्म में सभी जानकारियां भरने के बाद 'सबमिट' बटन पर क्लिक कर के आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।

  • कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट : pmfby.gov.in

यह भी पढ़ें :

हमें उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। यदि आपको इस पोस्ट में दी गई जानकारी पसंद आई है तो हमारे पोस्ट को लाइक करें एवं इसे अन्य किसानों के साथी साझा भी करें। जिससे अधिक से अधिक किसान मित्र इस जानकारी का लाभ उठा सकें। इससे जुड़े अपने सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछें। पशु पालन एवं कृषि संबंधी अधिक जानकारियों के लिए जुड़े रहें देहात से।

15 Likes
1 Comment
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ