पोस्ट विवरण
सुने
मंडी भाव
विभा कुमारी
कृषि विशेषयज्ञ
1 year
Follow

प्रदेश की प्रमुख अनाज मंडियों के भाव, जानिए फसल भाव के उतार-चढ़ाव

प्रदेश की प्रमुख अनाज मंडियों के भाव, जानिए फसल भाव के उतार-चढ़ाव

हरियाणा की प्रमुख अनाज मंडियों में 21 अप्रैल 2022 को नरमा/कपास, चना , ग्वार, सरसों, सोयाबीन, जौ, मसूर, तारामीरा, अरिड, गेहूं, कनक, मक्का, इत्यादि फसलों का क्या भाव रहा है? आईये जानते है इस आर्टिकल में माध्यम से l

ऐलनाबाद अनाज मंडी के बोली भाव :

  • नरमा भाव 11200 से 11591 रुपए प्रति क्विंटल

  • ग्वार का भाव 5611 से 5800 रुपए प्रति क्विंटल

  • सरसों का मंडी भाव 6200 से 6815 रुपए प्रति क्विंटल

  • चना का भाव 4500 से 4925 रुपए प्रति क्विंटल

  • जौं का मंडी भाव 2450 से 2750 रुपए प्रति क्विंटल

  • तारामीरा का मंडी भाव 4900 से 5200 रुपए प्रति क्विंटल

  • अरिड का भाव 5800 से 6600 रुपए प्रति क्विंटल

सिरसा अनाज मंडी का भाव :

  • नरमा का भाव 8000-11900 रुपये प्रति क्विंटल

  • ग्वार का भाव 5900 से 5980 रुपये प्रति क्विंटल

  • सरसों का रेट 6000-6725 रुपये प्रति क्विंटल

आदमपुर मंडी का फसल भाव:

  • सरसों का भाव 6650 से 6850 प्रति क्विंटल

  • नरमा का भाव 11839 से 11902 रुपये प्रति क्विंटल

  • जौ भाव 2500 से 2650 रुपये प्रति क्विंटल

  • चना का मंडी भाव 4700 से 4750 रुपये प्रति क्विंटल

  • कनक का भाव 2050 से 2060 रुपये प्रति क्विंटल

  • ग्वार का भाव 5950 से 5960 रुपये प्रति क्विंटल

मंडी भाव से सम्बन्धित हमारी आज की इस पोस्ट में दी गई जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे लाइक करें और अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें। जिससे अधिक से अधिक किसान इस जानकारी का फायदा ले सकें। मंडी भाव अथवा कृषि संबंधित ज्ञानवर्धक और रोचक जानकारियों के लिए जुड़े रहें देहात से।

3 Likes
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ