पोस्ट विवरण
सुने
पपीता
डॉ. प्रमोद मुरारी
कृषि विशेषयज्ञ
1 year
Follow

पपीता : रिंग स्पॉट विषाणु रोग के लक्षण एवं बचाव के उपाय

पपीता : रिंग स्पॉट विषाणु रोग के लक्षण एवं बचाव के उपाय

पपीता के पौधों में कई तरह के घातक रोग होते हैं। जिनमें रिंग स्पॉट विषाणु रोग भी शामिल है। इस विषाणु रोग से पूरी तरह से निजात पाना कठिन है। इस रोग के कारण फलों की गुणवत्ता पर भी प्रतिकूल असर होता है। आइए पपीते के पौधों में लगने वाले रिंग स्पॉट विषाणु रोग के कारण, लक्षण एवं नियंत्रण पर विस्तार से जानकारी प्राप्त करें।

रिंग स्पॉट विषाणु रोग का कारण

  • यह रोग वलय चित्ती विषाणु के द्वारा होता है।

  • विभिन्न कीट एवं पक्षी इस रोग को फैलाने का काम करते हैं।

  • वर्षा ऋतू में यह रोग तेजी से फैलता है।

रिंग स्पॉट विषाणु रोग के लक्षण

  • इस रोग का लक्षण सबसे पहले पपीते के पौधों की मुलायम पत्तियों पर दिखाई देते हैं।

  • इस रोग से ग्रस्त होने पर पत्तियों पर धब्बे बनने लगते हैं और पत्तियां आकार में छोटी और कटी-फटी दिखती हैं।

  • पत्तियों पर गहरे हरे रंग के फफोले उभर जाते हैं और पत्तियां नीचे की तरफ मुड़ने लगती हैं।

  • कुछ समय बाद रोग के लक्षण तनों पर भी देखे जा सकते हैं।

  • तनों पर गहरे हरे रंग के धब्बे और लंबी धारियां बनने लगती हैं।

  • रोग बढ़ने पर फलों पर भी धब्बे उभरने लगते हैं। फलों के पकने पर यह धब्बे भूरे रंग में परिवर्तित हो जाते हैं।

  • पौधों के विकास में बाधा आती है।

रिंग स्पॉट विषाणु रोग पर नियंत्रण के तरीके

  • एफिड इस रोग को फैलाने का काम करते हैं। एफिड पर नियंत्रण के लिए कीटनाशक डाइमेथिओट 8 मिलिलीटर प्रति 15 लिटर पानी मे मिला कर छिड़काव करें।

  • इसके अलावा 2 प्रतिशत नीम के तेल में 0.5 मिलीलीटर स्टीकर मिलाकर छिड़काव करें। आवश्यकता होने पर 1 महीने के अंतराल पर 6 से 8 बार छिड़काव कर सकते हैं।

  • पपीते के पौधों को बरसात के बाद लगाने से इस रोग के होने की संभावना कम हो जाती है।

  • खेत में नीम की खली एवं कम्पोस्ट खाद के प्रयोग से इस रोग का प्रकोप कम होता है।

  • इस रोग को फैलने से रोकने के लिए प्रभावित पौधों या पौधों के भाग को खेत से निकाल कर नष्ट कर दें।

  • खेत मे तथा खेत के आसपास खरपतवारो को नियंत्रित रखे।

  • उच्च गुणवात्ता वाले उर्वरक का संतुलित प्रयोग ही करें ।

यह भी पढ़ें :

पपीता की फसल में रिंग स्पॉट विषाणु रोग की रोकथाम एवं प्रबंधन के लिए टोल फ्री नंबर 1800-1036-110 के माध्यम से देहात के कृषि विशेषज्ञों से जुड़कर उचित सलाह लें और समय पर फसल का बचाव करें। साथ ही अपने नज़दीकी देहात केंद्र से उच्च गुणवत्ता के उर्वरक एवं कीटनाशक खरीद जैसी सुविधा का लाभ उठाएं।

4 Likes
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ