पोस्ट विवरण
सुने
कृषि
कृषि समाचार
प्रौद्योगिक खेती
अग्रि प्रोडक्ट्स
प्रगतिशील किसान
कल्पना
कृषि विशेषयज्ञ
2 year
Follow

पॉलीहाउस के निर्माण के लिए पाएं सब्सिडी

पॉलीहाउस के निर्माण के लिए पाएं सब्सिडी

पॉलीहाउस फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार के द्वारा पॉलीहाउस एवं ग्रीन हाउस के निर्माण के लिए सब्सिडी दी जा रही है। विभिन्न वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग सब्सिडी तय की गई है। आइए पॉलीहाउस के निर्माण के लिए दी जाने वाली सब्सिडी पर विस्तार से जानकारी प्राप्त करें।

पोली हाउस पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए नियम एवं शर्तें

  1. प्रत्येक उम्मीदवार को 500 से 4,000 वर्ग मीटर क्षेत्र के लिए ही सब्सिडी दी जाएगी।

  2. सरकार द्वारा चयनित फर्म से ही पॉलीहाउस एवं ग्रीन हाउस की संरचना का निर्माण करना होगा। इसके बाद ही उम्मीदवारों को सब्सिडी दी जाएगी।

  3. पॉलीहाउस या ग्रीन हाउस की संरचना निर्माण के 1 महीने के अंदर भौतिक सत्यापन करना अनिवार्य है। यह भौतिक सत्यापन कृषि अधिकारी सहायक कृषि अधिकारी एग्रीकल्चर सुपरवाइजर सहायक निदेशक उद्यान के द्वारा किया जाएगा।

  4. सब्सिडी का भुगतान किसान की सहमति से पॉलीहाउस / ग्रीनहाउस बनाने वाली कंपनी को किया जाएगा।

  5. किसी प्रकार का लोन लेने के लिए किसान बाध्य ही नहीं है।

सब्सिडी के लिए आवश्यक दस्तावेज

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक है।

  • किसान का भू स्वामित्व प्रमाण पत्र

  • स्थाई निवासी प्रमाण पत्र

  • सिंचाई के साधन का दस्तावेज

  • आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक किया गया मोबाइल नंबर

  • बैंक पासबुक

  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो

  • मिट्टी एवं पानी की जांच रिपोर्ट

  • लघु / सीमांत, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र

  • जिस खेत या क्षेत्र में पॉली हाउस / ग्रीन हाउस की संरचना करनी है उसका नक्शा

  • मिट्टी एवं पानी की जांच रिपोर्ट

  • किसान के द्वारा ऑनलाइन या विभाग में आवेदन पत्र का रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जारी दिनांक

यह भी पढ़ें :

हमें उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को लाइक करें एवं इसे अन्य किसानों के साथ साझा भी करें। जिससे अन्य किसान मित्र भी इस जानकारी का लाभ उठाते हुए पॉलीहाउस के निर्माण पर सब्सिडी प्राप्त कर सकें । इससे जुड़े अपने सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछें। कृषि संबंधी अधिक जानकारियों के लिए जुड़े रहें देहात से।

26 Likes
8 Comments
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ