पोस्ट विवरण
सुने
योजनाएं
किसान योजना
1 July
Follow

पीएम किसान FPO योजना : कृषि व्यवसाय के लिए मिलेंगे 15 लाख रुपये

पीएम किसान FPO योजना : कृषि व्यवसाय के लिए मिलेंगे 15 लाख रुपये

क्या है पीएम किसान FPO योजना?

  • एफपीओ यानी किसान उत्पादक संगठन, जिसमें कई किसान मिलकर कंपनी एक्ट के अंतर्गत अपनी संस्था रजिस्टर कराते हैl

  • किसानों का यह समूह कृषि उपज को उत्पाद में बदलकर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाता है।

  • योजना के अंतर्गत FPO को 15 लाख तक की राशि अपना कृषि व्यवसाय स्थापित करने के लिए दी जाएगी।

  • 11 किसानों का एक समूह अपना एफपीओ बनाकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

  • योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि को तीन सालों के अंतर्गत किसानों को दिया जाएगा।

योजना की विशेषताएं :-

  • योजना के माध्यम से किसानों को तकनीकी, मार्केटिंग, ऋण, प्रोसेसिंग, सिंचाई आदि जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती है।

  • योजना के माध्यम से बीज, खाद, मशीनरी, मार्केट लिंकेज, ट्रेनिंग, नेटवर्किंग, वित्तीय सहायता आदि जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाती है।

  • योजना के अंतर्गत देश में 10,000 किसान उत्पादक संगठन बनाए जाएंगे।

  • देश में कृषि का विस्तार होगा और किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।

  • उपज को उत्पाद में बदलकर बेचने से किसानों को अच्छे दाम मिलेंगे।

  • योजना उन किसानों के लिए आरंभ की गई है जिनके पास 1 हेक्टेयर या उससे कम कृषि भूमि है।

  • ख़ास बात यह कि योजना से मिलने वाली राशि पर किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं लिया जाएगा।

महत्वपूर्ण दस्तावेज :-

  • आधार कार्ड

  • निवास प्रमाण पत्र

  • जमीन के कागजात

  • राशन कार्ड

  • आय प्रमाण पत्र

  • बैंक खाता विवरण

  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

  • मोबाइल नंबर

योजना की शर्तें :-

  • आवेदन कर्ता का किसान होना अनिवार्य है।

  • आवेदन कर्ता भारतीय नागरिक होना चाहिए।

  • शहरी क्षेत्र में एक एफपीओ में कम से कम 300 सदस्य होने चाहिए।

  • पहाड़ी क्षेत्र में एक एसपीओ में कम से कम 100 सदस्य होने चाहिए।

  • आवेदक के पास स्वयं की कृषि योग्य भूमि होनी अनिवार्य है एवं उसे समूह का हिस्सा होना भी अनिवार्य है।

आवेदन की प्रक्रिया :-

  • सर्वप्रथम आपको राष्ट्रीय कृषि बाजार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा। जिसमें होम पेज पर आपको एफपीओ के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर जाना होगा।

  • अब आपके सामने एक फार्म खुलकर आएगा जिसमें आपको पूछी गयी सभी जानकारियां भरनी है।

  • इसके पश्चात आपको पासबुक या फिर कैंसिल चेक एवं आईडी प्रूफ को स्कैन करके अपलोड करना होगा।

  • अब आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा और आपकी आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

यह भी पढ़ें

कृषि योजनाओं से जुड़ी कोई भी जानकारी आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं।

आशा है पोस्ट में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी, कृपया इसे लाइक करें और अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें। जिससे सभी किसान इस जानकारी का लाभ उठा सकें। कृषि संबंधित ज्ञानवर्धक और रोचक जानकारियों के लिए जुड़े रहें देहात से।


43 Likes
7 Comments
Like
Comment
Share
फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ

फसल चिकित्सक से मुफ़्त सलाह पाएँ